लॉगिन

इसी महीने लॉन्च होगी स्कोडा की सिडान ऑक्टेविया RS, 6.7 सेकंड में पकड़ती है 100 km/h स्पीड

स्कोडा ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली कारों की डिटेल्ड जानकारी साझा की है. स्कोडा इसी महीने के अंत तक अपनी अपडेटेड सिडान ऑक्टेविया RS लॉन्च करने वाली है. स्कोडा कोडिएक को इस साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इस कारों में बेहतरीन फीचर्स एड किए हैं. जानें क्या हैं फीचर्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्कोडा इसी महीने के अंत तक अपडेटेड सिडान ऑक्टेविया RS लॉन्च करेगी
  • कंपनी ने इस कार को बेहतरीन लुक के साथ हाईटेक फीचर्स से लैस किया है
  • महज़ 6.7 सेकंड में ही यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है
स्कोडा ने भारत में कोडिएक एसयूवी के साथ ही अपकमिंग सिडान ऑक्टेविया RS की जानकारी भी साझा की है. यह भारत में पसंद की जाने वाली कारों में से एक है जिसे कंपनी अपडेट करके जल्द ही बाजार में लॉन्च करेगी. स्कोडा ने इस कार को हाईटेक प्रिमियम फीचर्स से लैस किया है. चूंकि यह सिडान भारत में कंपनी की कुल बिक्री का 13% है ऐसे में स्कोडा इसे और भी बेहतर बनाकर मार्केट में उतारने वाली है. स्पीड के मामले में भी कार को दमदार इंजन के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है और यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी.
 
636379648883853797.
यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी
 
6.7 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा की रफ्तार
स्कोडा ने नई सिडान ऑक्टेविया RS में 2-लीटर TSI पेट्रोल और 2-लीटर TDI डीजल इंजन दिया है. ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने ऑक्टेविया RS में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. यह कार 2-लीटर TSI में 4*4 ऑप्शन में भी उपलब्ध है. ये इंजन इस सिडान को तूफानी रफ्तार देता है और महज़ 6.7 सेकंड में ही यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
 
636379655698253797.
स्कोडा ने इस कार को हाईटेक प्रिमियम फीचर्स से लैस किया है
 
ऑक्टेविया RS में दिए गए हैं प्रिमियम फीचर्स
  1. 3 स्पोक वाली फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  2. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  3. एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, मिरर लिंक
  4. स्कोडा ड्राइवर असिस्ट सिस्टम
  5. लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मैनेजमेंट, ट्रैफिक अलर्ट
  6. इलेकट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें