लॉगिन

स्कोडा रैपिड CNG भारत में नहीं होगी लॉन्च, CNG कारों पर कंपनी ने बदली नीति

दिलचस्प है कि हॉलिस ने ही मार्च 2021 में यह जानकारी दी थी कि स्कोडा रैपिड के CNG वर्जन का परीक्षण किया जा रहा है. जानें और क्या बोले ज़ैक हॉलिस?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा भारत में रैपिड सेडान का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली थी, जिसे कंपनी ने अब रद्द कर दिया है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने इस बात की जानकारी एक ट्विटर यूज़र द्वारा स्कोडा रैपिड CNG के लॉन्च प्लान पर पूछे गए सवाल के जवाब में दी है. अपने जवाब में हॉलिस ने कहा कि, "रैपिड CNG लॉन्च करने का कोई प्लान कंपनी ने नहीं बनाया है." ट्विटर की इसी थ्रैड पर हॉलिस ने यह पुष्टि भी कर दी है कि फिलहाल कंपनी CNG मॉडल भारत में लॉन्च करने की किसी नीति पर काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि, "हम भविष्य में अपने वाले वाहनों पर लगातार विचार कर रहे हैं, लेकिन इस समय कंपनी ने CNG के लिए कोई नीति नहीं बनाई है."

    undefined

    दिलचस्प है कि हॉलिस ने ही मार्च 2021 में यह जानकारी दी थी कि स्कोडा रैपिड के CNG वर्जन का परीक्षण किया जा रहा है. यहां तक कि भारत में इस कार का प्रोटोटाइप भी टैस्टिंग के समय देखा गया था. जहां अचानक लिए गए इस फैसले की वजह अबतक सामने नहीं आई है, हो सकता है कि कंपनी भारत में स्कोडा की बिक्री ही बंद करने वाली हो. जून में एक यूज़र ने हॉलिस से पूछा था कि कंपनी कब स्कोडा रैपिड का उत्पादन भारत में बंद करेगी, तो उन्होंने जवाब दिया था कि इस कार के उत्पादन को रोकने की तारीख पर अभी बातचीत जारी है.

    undefined

    ये भी पढ़ें : 2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट बिना ढके टैस्टिंग करते हुए देखी गई

    फिलहाल स्कोडा ऑटो इंडिया ने रैपिड की बिक्री जारी रखी है जो कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है और 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और विकल्प में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इंजन को छोड़कर 10 साल से रैपिड में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, और मामूली बदलाव हटा दिए जाएं तो इतने लंबे समय से कार वैसी की वैसी बनी हुई है. बता दें कि स्कोडा जल्द भारत में नई सेडान लॉन्च करने वाली है, ऐसे में देश के बाज़ार से रैपिड सेडान को हटाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : नई स्कोडा सेडान परीक्षण के दौरान नज़र आई, कुशक वाले प्लैटफॉर्म पर है आधारित

    htfggmb8हॉलिस ने ही यह जानकारी दी थी कि स्कोडा रैपिड के CNG वर्जन का परीक्षण किया जा रहा है

    अभी स्कोडा भारतीय बाज़ार में अपना ध्यान हालिया लॉन्च कुशक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर लगा रही है, इसके अलावा एमक्यूबी ए0 इन प्लैटफॉर्म पर आधारित नई सेडान भी कंपनी जल्द हमारे बाज़ार में लॉन्च करेगी. स्कोडा रैपिड के नीचे की जगह घेरने वाली नई सेडान इसी साल के अंत तक लॉन्च की जाएगी, ऐसा अनुमान है और इसे जनवरी 2022 से ग्राहकों को सौंपना शुरू किया जाएगा. नई कार का टैस्ट मॉडल हाल में परीक्षण के समय देखा गया है जिसे उत्पादन के लिए तैयार मॉडल वाले कई पुर्ज़ों के साथ देखा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें