लॉगिन

स्कोडा ने कुशक और स्लाविया के स्टाइल वैरिएंट में 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को फिर से पेश किया

यह निर्णय कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मई 2022 में अस्थायी रूप से इसे 8-इंच स्क्रीन से बदलने के बाद आया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ने कुशक और स्लाविया में 10.0-इंच 'स्कोडा प्ले' टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को फिर से पेश किया है. यह निर्णय कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मई 2022 में अस्थायी रूप से इसे 8-इंच यूनिट से बदलने के बाद आया है. बड़ी टचस्क्रीन दोनों मॉडलों के सबसे महंगे स्तरीय स्टाइल वैरिएंट के लिए खास हैं.

     

    यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन की पहली झलक: देखें तस्वीरों में

    Skoda Kushaq and Slavia

    एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा, स्टाइल वैरिएंट अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें,एल्यूमिनेटेड फुटवेल और बूट में एक सबवूफर के साथ आते हैं. एक साइड नोट पर, स्लाविया का हाल ही में लॉन्च किये गए मैट वैरिएंट में स्टाइल वैरिएंट वाले सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिस पर यह आधारित है.

    Foto Jet

    स्कोडा कुशक के स्टाइल वैरिएंट में एक बदलाव डुअल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील्स को सरल दिखने वाले सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ बदलना है. इसके अलावा, ये बदलाव कुशक के मैट वैरिएंट पर भी देखने को मिलता है. इसके विपरीत, मोंटे कार्लो एडिशन में 5-स्पोक डुअल-टोन 17-इंच के पहिये मिलते हैं.

    Skoda Kushaq and Slavia 1

    कीमत की बात करें तो स्लाविया के 1.0 टीएसआई एडिशन की कीमत ₹10.89 लाख से ₹16.72 लाख और 1.5 टीएसआई वैरिएंट की कीमत ₹15.04 लाख से ₹19.12 लाख के बीच है. कुशक की कीमत 1.0 टीएसआई के लिए ₹10.89 लाख से ₹18.41 लाख और 1.5 टीएसआई वैरिएंट के लिए ₹15.17 लाख से ₹20 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है.

     

    स्कोडा कुशक का मुकाबला फोक्सवैगन टाइगुन, ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस, होंडा एलिवेट, टोयोटा हायराइडर, मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, एमजी एस्टोर से है, और इस बीच, स्लाविया भारतीय बाज़ार में होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टुस और ह्यून्दे वर्ना जैसी कारों से प्रतिस्पर्धा करती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें