लॉगिन

टाटा मोटर्स को दिल्ली परिवहन निगम से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला

सीईएसएल टेंडर के तहत दिया गया ऑर्डर 12 मीटर लंबी ऐसी बसों के लिए है और ई-बसों के लिए डीटीसी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 25, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि उसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से अपने इलेक्ट्रिक स्टारबस के लिए 1,500 बसों का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा बड़े टेंडर के तहत आता है और कहा जा रहा है कि डीटीसी द्वारा दिया गया इलेक्ट्रिक बसों के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. टाटा निगम को 12 साल की अवधि के लिए बसों के संचालन और रखरखाव के साथ-साथ ऐसी 12-मीटर लो-फ्लोर मॉडलों की सप्लाय करेगी. टाटा मोटर्स ने इससे पहले अप्रैल में सीईएसएल से 5,450 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हासिल किया था, जिनकी सप्लाय पांच शहरों कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और सूरत में की जाएगी.

    Tata

    रोहित श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट लाइन - बसें, टाटा मोटर्स ने कहा, "हमें डीटीसी द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के लिए सबसे बड़ा ऑर्डर मिलने की खुशी है. इन बसों की डिलीवरी डीटीसी के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगी और दिल्ली शहर के लिए पर्यावरण के अनुकूल जन गतिशीलता में मदद करेगी."

    टाटा का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक हैं और "यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा को सक्षम करने के लिए" आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने कार्मशियल वाहनों के ल्यूब्रिकेंट के लिए पेट्रोनास के साथ साझेदारी की

    नीरज सेमवाल, आईएएस, एमडी - दिल्ली परिवहन निगम ने कहा, "हमें टाटा मोटर्स को 1500 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. पर्यावरण के अनुकूल बसों के शामिल होने से वायु प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक मदद मिलेगी और लाखों दिल्ली के नागरिकों को लाभ होगा. डीटीसी बड़े पैमाने पर यात्रियों और समाज के लाभ के लिए नई तकनीकों को पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

    टाटा की स्टारबस रेंज की बसों में पारंपरिक डीजल और सीएनजी वेरिएंट के साथ-साथ सभी इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. रेंज में 9 मीटर लंबी स्टारबस अल्ट्रा, 12 मीटर लंबी स्टारबस अर्बन और 12 मीटर लंबी स्टारबस ईवी लो फ्लोर या लो एंट्री बसें शामिल हैं. सभी मॉडल ऐसी या गैर ऐसी के रूप में उपलब्ध हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें