carandbike logo

टाटा नेक्सॉन ईवी 45 ADAS के साथ रु.17.29 लाख में हुई लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Nexon EV 45 With ADAS Launched At Rs 17.29 Lakh
टाटा ने मौजूदा रेड डार्क एडिशन के साथ-साथ नेक्सॉन ईवी में एक नया डार्क एडिशन ट्रिम भी जोड़ा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 10, 2025

हाइलाइट्स

  • नेक्सॉन ईवी 45 अब नए सबसे महंगे एम्पावर्ड+ A वेरिएंट में ADAS के साथ उपलब्ध है
  • इसकी कीमत स्टैंडर्ड एम्पावर्ड+ से 30,000 रुपये ज़्यादा है
  • अब रेड डार्क के साथ डार्क एडिशन का विकल्प भी उपलब्ध है

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन EV 45 को ADAS फंक्शन और एक नए डॉर्क एडिशन के साथ अपडेट किया है. नेक्सॉन EV 45 अब नए एम्पॉवर्ड+ A ट्रिम में उपलब्ध है जिसकी कीमत रु.17.29 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड एम्पॉवर्ड+ (रु.16.99 लाख एक्स-शोरूम) से लगभग रु.30,000 ज़्यादा है, जिसमें अब एक्टिव सेफ्टी तकनीक भी मिलती है.

 

यह भी पढ़ें: विश्व ईवी दिवस 2025: एमजी कॉमेट से टाटा पंच ईवी तक, ये हैं भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

Tata Nexon EV ADAS

नेक्सॉन ईवी 45 के सबसे महंगे वेरिएंट में लेवल 1 एडीएएस तकनीक दी गई है


ADAS तकनीक में ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन, लेन सेंटरिंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं. इसके अलावा, नए वैरिएंट में कुछ अतिरिक्त फ़ीचर्स भी हैं, जिनमें एम्बिएंट लाइटिंग और रियर डोर विंडो के लिए सन ब्लाइंड्स शामिल हैं.

Tata Nexon EV 45

नए फीचर्स में एंबियंट लाइटिंग व्यवस्था और पीछे के दरवाजे पर सनशेड शामिल हैं

 

एक और उल्लेखनीय अपडेट नेक्सॉन ईवी लाइन-अप में एक डार्क एडिशन का जुड़ना है, जो खरीदारों को बाहर और कैबिन का विकल्प देता है. यह ईवी पहले रेड डार्क एडिशन के साथ उपलब्ध थी, जिसमें ब्लैक-आउट बाहरी एलिमेंट्स और रेड कैबिन को जोड़ा गया था, और यह अब भी उपलब्ध है. दोनों एडिशन नए एम्पॉवर्ड+ ए ट्रिम लेवल के साथ उपलब्ध हैं और इनकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से रु.20,000 ज़्यादा है.

Tata Nexon EV DARK edition

खरीदारों को अब रेड डार्क एडिशन के साथ डार्क एडिशन की भी पेशकश की गई

 

मैकेनिकली रूप से, नेक्सॉन ईवी 45 के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी फुल चार्ज पर 370 किमी तक की बढ़ी हुई रेंज की पेशकश जारी रखती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल