लॉगिन

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 19.04 लाख से शुरू

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क को मिडनाइट ब्लैक रंग मिलता है और अलॉय व्हील चारकोल ग्रे में दिये गए हैं. ह्यूमैनिटी लाइन साटन ब्लैक में दी गई है और फ्रंट फेंडर पर #डार्क है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसे केवल XZ+ Lux ट्रिम में पेश किया जाएगा. Nexon EV Max Dark Edition की कीमत ₹19.04 लाख (एक्स-शोरूम) है, और अगर कोई व्यक्ति इसे 7.2 kW AC वॉल बॉक्स चार्जर के साथ चाहता है तो इसकी कीमत ₹19.54 लाख होगी. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम भारत हैं. नेक्सॉन ईवी मैक्स के नियमित सबसे महंगे XZ+ LUX वैरिएंट की तुलना में, डार्क एडिशन मॉडल की कीमत ₹55,000 अधिक है. 

     

    टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क को मिडनाइट ब्लैक रंग मिलता है और अलॉय व्हील चारकोल ग्रे में दिये गए हैं. ह्यूमैनिटी लाइन साटन ब्लैक में दी गई है और फ्रंट फेंडर पर #DARK है. पियानो ब्लैक डैशबोर्ड और ट्राई-एरो एलिमेंट्स के साथ कैबिन को भी डार्क थीम में फिनिश किया गया है. अपहोल्सट्री अब डार्क-थीम लेदरेट में फिनिश होती है. सीटों में ब्लू स्टिचिंग हाइलाइट्स और ट्राई-एरो हैं. इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील को लैदरेट में नीले टांके के साथ लपेटा गया है और कंट्रोल नॉब में एक रिंग मिलती है.

     

    फीचर्स की बात करें तो सबसे नई चीज़ इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम नई ईवी थीम पर चलेगा. रियर पार्किंग कैमरा, वॉयस असिस्टेंट और वॉयस कमांड भी है. अन्य फीचर्स की बात करें तो ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड सीटें, AQI डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरिफायर, एक वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं.

     

    टाटा ने कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया है, नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क एडिशम 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा जिसे एक बार चार्ज करने पर 453 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे 3.3 kW होम एसी वॉल बॉक्स चार्जर और 7.2 kW होम एसी फास्ट वॉल बॉक्स चार्जर, 15A प्लग पॉइंट और डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है. सबसे धीमा चार्जर 15A प्लग पॉइंट है जबकि सबसे तेज़ DC चार्जिंग है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें