लॉगिन

टाटा टियागो ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 8.49 लाख से शुरू

टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को लॉन्च कर दिया है, टियागो ईवी को दो बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी को भारत में रु.8.49 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम, भारत) कीमत पर लॉन्च कर दिया है, जो इसे देश में सबसे सस्ती चारपहिया इलेक्ट्रिक कार बनाता है. टाटा की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक ब्रांड के लाइन-अप में टिगोर EV से नीचे पेश की गई है और यह चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ टेक Lux में उपलब्ध होगी. टाटा टियागो EV हैचबैक की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहक रु. 21,000 की टोकर राशि पर ग्राहक कार बुक करवा सकते हैं,जबकि इसकी डिलेवरी जनवरी 2023 में की जाएगी.

    press 28sep22 02

    बैटरी पैक चार्जिंग विकल्प वैरिएंट शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम भारत)
    19.2 kWh 3.3 kW AC XE 8.49 लाख
    XT 9.09 लाख
    24 kWh 3.3 kW AC XT 9.99 लाख
    XZ+ 10.79 लाख
    XZ+ Tech LUX 11.29 लाख
    7.2 kW AC XZ+ 11.29 लाख
    XZ+ Tech LUX 11.79 लाख

    टियागो ईवी पारंपरिक ईंधन से चलने वाली टियागो से रु. 3.1 लाख महंगी है. ये शुरुआती कीमतें हैं और पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू की जाएंगी, जिनमें से 2,000 मौजूदा नेक्सॉन ईवी ग्राहकों के लिए आरक्षित हैं. टियागो EV का डिजाइन मौजूदा पेट्रोल कार की तरह ही है इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है, इसके अलावा यह ज़िप्ट्रॉन हाई-वोल्टेज तकनीक द्वारा संचालित है जो एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करती है. टाटा का दावा है कि टियागो ईवी 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

    press 28sep22 03

    कैबिन की बात करें तो यह लगभग मानक टियागो जैसा ही है. हालांकि, टाटा ने टिगोर EV की तरह टियागो ईवी के इंटीरियर पर भी ब्लू एक्सेंट दिया है, ताकि इसे पेट्रोल-संचालित एडिशन से अलग किया जा सके. गियर लीवर को ड्राइव मोड चयनकर्ता के लिए रोटरी डायल से बदल दिया गया है और इसमें एक स्पोर्ट्स मोड है. फीचर्स की बात करें तो टियागो EV में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रिक हैचबैक में EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है. इसमें मल्टी-मोड रीजेन ब्रेकिंग भी मिलती है जिसे सबसे पहले नेक्सॉन ईवी मैक्स के साथ पेश किया गया था.

    press 28sep22 04

    इसके 24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP67 रेटिंग दी गई है. इसके अतिरिक्त, इसमें 19.2kWh की बैटरी भी है जिसकी अनुमानित रेंज 250km है. टियागो EV भी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. टाटा बैटरी और मोटर पर 8 साल/ 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है. टियागो ईवी का 24kWh का बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 315km की रेंज का दावा करता है, जो टिगोर EV की 306किमी की (ARAI प्रमाणित) रेंज से 9km अधिक है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 28, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें