लॉगिन

यह हैं Rs. 10 लाख से सस्ती भारत की 5 बेहतरीन सीवीटी ऑटोमैटिक कारें

पारंपरिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के अलग, CVT गियर का उपयोग नहीं करता है. इसके बजाय, यह इसमें एक दो-चरखी तकनीक दी जाती है जो इंजन को एक आदर्श पावर बैंड में रखती है, और जब भी आवश्यक हो तो एक्सेलेरेशन मिल जाता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सीवीटी या कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन उन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से एक है जो हाल के वर्षों में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. सीवीटी गियरबॉक्स से लैस कारों पर कोई क्लच पेडल नहीं होता है. पारंपरिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के अलग, CVT गियर का उपयोग नहीं करता है. इसके बजाय, यह इसमें एक दो-चरखी तकनीक दी जाती है जो इंजन को एक आदर्श पावर बैंड में रखती है, और जब भी आवश्यक हो एक्सेलेरेशन मिल जाता है. हमने आपके लिए सीवीटी ट्रांसमिशन वाली ऐसी पांच बेहतरीन कारें चुनी हैं जिन्हें आप ₹ 10 लाख (एक्स-शोरूम) के कम में ख़रीद सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: भारत में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आने वाली 7 कारें

    मारुति सुज़ुकी बलेनो

    04q7bqo8

    बलेनो जापानी कार निर्माता की विश्वसनीय और फीचर्स से भरी हुई कारों में से एक है. प्रीमियम हैचबैक के बेस सिग्मा को छोड़कर, कार के सभी वेरिएंट पर सीवीटी ट्रांसमिशन लगा है. इसका 1.2-लीटर इंजन लगभग 82 bhp और 113 Nm पीक टॉर्क बनाता है. टोयोटा भी देश में रीबैज्ड बलेनो को ग्लैंज़ा नाम से बेचती है.

    कीमतें: बलेनो - ₹ 7.91 लाख से 9.30 लाख ₹ (एक्स-शोरूम)
    ग्लैंज़ा - ₹ 8.54 लाख से ₹ ​​9.30 लाख (एक्स-शोरूम)

    ह्यून्दे आई20

    8n6rahv4

    भारत में बनी Hyundai i20 हमारी इस सूची में दूसरी प्रीमियम हैचबैक है जो CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता i20 के दो वेरिएंट - स्पोर्ट्स और एस्टा में CVT विकल्प पेश  करती है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पर चलता है जो 87 bhp और 115 Nm टार्क बनाता है.

    कीमतें: ₹ 8.69 लाख से ₹ ​​9.80 लाख (एक्स-शोरूम)

    होंडा अमेज़

    amaze

    अमेज़ बाज़ार में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों में CVT के साथ आती है. यह देश में उपलब्ध पहली और एकमात्र डीज़ल-सीवीटी सबकॉम्पैक्ट सेडान है. जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी और 110 एनएम बनाता है, 1.5-लीटर डीज़ल  99 बीएचपी और 200 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

    कीमतें: पेट्रोल सीवीटी - ₹ 7.90 लाख से ₹ ​​8.91 लाख (एक्स-शोरूम)
    डीज़ल सीवीटी - ₹9.15 लाख से ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम)

    निसान मैग्नाइट

    qqkoi7og

    जापानी कार निर्माता को लॉन्च के बाद से 50,000 से अधिक बुकिंग के साथ मैग्नाइट के लिए भारतीय कार बाज़ार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. मैग्नाइट सीवीटी तीन वेरिएंट्स- एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलब्ध है. यह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 99 बीएचपी और 160 एनएम बनाता है.

    कीमतें: ₹ 8.39 लाख से ₹ ​​9.90 लाख (एक्स-शोरूम)

    रेनॉ काइगर

    c9so82l

    सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी के साथ दो वेरिएंट्स - आरएक्सटी और आरएक्सजेड में पेश किया गया है. यह सेगमेंट में सबसे किफायती पेशकश है. इसका 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल निसान मैग्नाइट से ही लिया गया है जो 98 बीएचपी और 152 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    कीमतें: ₹ 8.60 लाख से ₹ ​​9.55 लाख (एक्स-शोरूम)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें