लॉगिन

महंगी हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी, जानें कितनी बढ़ीं कीमतें

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का बेस वैरिएंट ₹10,000 महंगा हो गया है, जबकि बाकी वैरिएंट अब ₹42,000 अधिक महंगे हो गए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 4, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नए साल में अपनी लोकप्रिय इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी की कीमतें बढ़ा दी हैं. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस वैरिएंट की कीमत अब ₹19.77 लाख से शुरू होती है, जो सबसे महंगे हाइब्रिड वैरिएंट के लिए ₹30.68 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. बेस वैरिएंट पर कीमतों में ₹10,000 की बढ़ोतरी की गई है, जबकि बाकी वैरिएंट की कीमत में ₹42,000 तक की बढ़ोतरी हुई है.

     

    यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2023 में 46 % की रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 2.23 लाख वाहन बेचे

     

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की निर्माता के लिए उच्च मांग में बनी हुई है और इसे टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के तहत बैज-इंजीनियर्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो के रूप में भी बेचा जाता है. प्रीमियम एमपीवी पांच ट्रिम्स - जीएक्स, वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स, और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है - और वैरिएंट के आधार पर इसे 7-सीटर या 8-सीटर विकल्पों में रखा जा सकता है. सबसे महंगा वैरिएंट केवल 7-सीटों के रूप में उपलब्ध हैं और दूसरी रो में कैप्टन सीटें हैं. इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन को नए साल में बंद कर दिया गया है.

    TOYOTA INNOVA HYCROSS STATIC 6

    कीमत में बढ़ोतरी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कोई नए फीचर्स नहीं लाती है. एमपीवी 170 बीएचपी की ताकत और 205 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने के लिए 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ उपलब्ध है और इसे सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सबसे महंगे वैरिएंट में एटकिंसन चक्र के साथ 2.0-लीटर मजबूत-हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया जाता है जो 181 बीएचपी की ताकत बनाता है और इसे ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. कंपनी द्वारा दावा किया गया माइलेज का आंकड़ा पेट्रोल पर 16.13 किमी और हाइब्रिड वैरिएंट पर 23.24 किमी प्रति लीटर है.

     

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा दोनों को बाजार में बेचती है और बाद वाला डीजल वैरिएंट में भी उपलब्ध है. क्रिस्टा बेड़े के खरीदारों और डीजल प्रेमियों के बीच एक लोकप्रिय विक्रेता बनी हुई है, यही कारण है कि मॉडल अभी भी मजबूत मांग प्राप्त कर रहा है. टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 को छोड़कर, जो मूल रूप से 7-सीटर एसयूवी हैं, इनोवा हाइक्रॉस का अपनी कीमत पर कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें