लॉगिन

TVS ने किया 10 लाख टू-व्हीलर्स का निर्यात

TVS मोटर कंपनी के प्रमुख निर्यात में TVS अपाचे सीरीज, TVS HLX सीरीज, TVS रेडर और TVS नियो सीरीज शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत के प्रमुख दोपहिया निर्माताओं में से एक, TVS मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 लाख से अधिक टू-व्हीलर के निर्यात की घोषणा की है. TVS भारत में दुपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है और कंपनी ने यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर एक वित्त वर्ष में पहली बार हासिल किया है. कंपनी के एक बयान के मुताबिक, TVS मोटर कंपनी के प्रमुख निर्यात में TVS अपाचे सीरीज, TVS HLX सीरीज, TVS रेडर और TVS नियो सीरीज शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि वैश्विक मोटरसाइकिल बिक्री में वृद्धि ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

    1mg3b9m8TVS मोटर का कहना है कि वैश्विक मोटरसाइकिल बिक्री में वृद्धि ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

    TVS मोटर कंपनी के जॉंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सुदर्शन वेणु ने कहा, "10 लाख का निर्यात मार्क TVS मोटर कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह व्यक्तिगत गतिशीलता समाधान में वैश्विक खिलाड़ी होने की दिशा में हमारे मार्ग को रेखांकित करता है. टीवीएस मोटर हमेशा गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी और ग्राहकों की खुशी के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में इसे और बढ़ाया जाना चाहिए. हम इस सकारात्मक गति को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हम आकर्षक उत्पादों के साथ नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करते हैं और सेगमेंट में सबसे पहले, टेक्नोलॉजी की पेशकश करते हैं.”

    r28gs3mgTVS अपाचे सीरीज विदेशी बाजारों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और अपने लिए एक जगह बनाई है.

    TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा, "हमें खुशी है कि TVS मोटर के अंतरराष्ट्रीय दोपहिया व्यवसाय ने इस वित्तीय वर्ष में 10 लाख यूनिट की बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया है . लगातार मजबूत निर्यात प्रदर्शन हमारे ग्राहक अनुभव और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास गुणवत्ता का प्रमाण है. हम अपने सम्मानित ग्राहकों, डिस्ट्रीब्यूटर, सप्लायर, और एक भावुक टीम के लिए बेहद आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया है. हम उत्पादों की एक रोमांचक सीरीज के साथ वैश्विक बाजारों में अपनी बाजार उपस्थिति को बढ़ाने और हर ग्राहक सेगमेंट की तेजी से पैदा होने वाली जरूरतों पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं. हमारे डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क के समर्थन के साथ, हम भारतीय दो और तिपहिया वाहनों को विश्व स्तर पर लोकप्रिय और आकांक्षी बनाने में भूमिका निभाते रहने के लिए तत्पर हैं.”

    ये भी पढ़ें : TVS मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अब तक की सबसे अधिक कमाई दर्ज की

    TVS मोटर कंपनी की अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य और लैटिन अमेरिका के 80 देशों में उपस्थिति है और कंपनी यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बाजारों में प्रवेश करना चाहती है. TVS की वर्तमान में BMW मोटरराड के साथ साझदारी है, जिसके तहत TVS भारत में BMW G 310 R और BMW G 310 GS मॉडल बनाती है. TVS का अपना प्रमुख मॉडल, TVS अपाचे RR 310 है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें