लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री दिसंबर 2020: यामाहा ने दर्ज की 33% की वृद्धि

यामाहा मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 में 39,224 दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी है जिसका मतलब कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं और दिसंबर 2019 में बेची गई 29,486 इकाइयों की तुलना में 33 फीसदी की वृद्धि के साथ कंपनी ने दिसंबर 2020 में 39,224 वाहन बेचने में कामयाबी पाई. दोपहिया वाहन निर्माता के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद बिक्री में वृद्धि एक अच्छा संकेत है. ब्रांड जुलाई 2020 से शुरु कर पिछले छह महीनों से सकारात्मक बिक्री की ख़बर दे रहा है. हालांकि महीने-दर-महीने की वृद्धि के संबंध में यामाहा ने नवंबर 2020 में बेचे गए 53,208 वाहनों की तुलना में 26.28 प्रतिशत की गिरावट देखी है.

    kqd54k18

    नवंबर में पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी ने बिक्री में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी थी.

    पिछले महीनों के संबंध में, यामाहा ने जुलाई 2020 में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, इसके बाद अगस्त में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में तेज़ी देखी क्योंकि अक्टूबर में त्योहारी सीज़न में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. निर्माता की सबसे ज़्यादा  वृद्धि नवंबर में हुई, जब पिछले वर्ष तुलना में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने भारतीय बाज़ार में ट्रेडमार्क के लिए रजिस्टर किया FZ-X नाम

    यामाहा इंडिया का कहना है कि लोगों की सामाजिक दूरी बनाए रखने की कोशिशों के कारण 2021 में भी मांग बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी Fascino और Ray-ZR 125 cc जैसे स्कूटरों उत्पादों के साथ बाजार में प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके अलावा FZ 150 cc सीरीज़, FZ25 250 cc रेंज, YZF-R15 V3.0 और MT-15 जैसी बाइक्स ने भी मज़बूत पकड़ बनाई हुई है. हाल ही में, यामाहा ने Yamaha FZ FI और FZS FI मोटरसाइकिल पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पेश की थी. कंपनी ने हाल ही में FZ-X नाम को भी ट्रेडमार्क किया, जो एक नए 250 सीसी टूरर मॉडल की ओर संकेत कर रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें