लॉगिन

जल्द आने वाली 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान नज़र आई

हाल की कुछ जासूसी तस्वीरों ने जल्द आने वाले मॉडल के बाहरी बदलावों की एक झलक दी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 24, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे अगले साल की शुरुआत में 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.   हाल की कुछ जासूसी तस्वीरों ने जल्द आने वाले मॉडल के बाहरी बदलावों की एक झलक दी है.   इसमें एक नया चेहरा है जहां ह्यून्दे वेन्यू की याद दिलाने वाली एक नई ग्रिल लगी है. साथ ही कार में दोबारा डिज़ाइन की गईं हेडलाइट्स हैं जिनमें एच-आकार की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) लगीं हैं. इसके अलावा बम्पर भी बदल गया है.  

    2024 hyundai creta spied adas interiors new 3 1068x602

    क्रेटा फेसलिफ्ट में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलने की उम्मीद है.

     

    2024 क्रेटा फेसलिफ्ट में डायमंड-कट स्टाइल और क्लैडिंग डिज़ाइन के साथ एक ताज़ा अलॉय व्हील डिज़ाइन होगा.  पिछले हिस्से में नई एलईडी टेल लाइट्स और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. कैबिन में क्रेटा फेसलिफ्ट बेज और काले सहित रंग दो टोन विकल्प पेश करेगी वहीं कार की पिछली सीट पर तीन हेडरेस्ट, एक आर्मरेस्ट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एसी वेंट होंगे.  

    यह भी पढ़ें: 2023 ह्यून्दे i20 N लाइन भारत में हुई लॉन्च, मिला 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प

    क्रेटा फेसलिफ्ट में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलने की उम्मीद है. इस एसयूवी की कीमत भी इसके भाई सेल्टोस के समान होने की उम्मीद है.  

    सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on September 24, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें