लॉगिन

नवंबर 2020 में होंगे यह 4 नए टू-व्हीलर लॉन्च

दीवाली के महीने में कुछ महत्वपूर्ण दोपहिया वाहनों बाज़ार में आने वाले हैं. हम आपको 4 ऐसे वाहनों के बारे में बता रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    त्योहारी मौसम के आने के साथ, भारत में बाइक्स की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ रही है. और जैसा कि हमेशा होता आया है, दिवाली के महीने में इस कुछ भी कुछ अहम लॉन्च देखे जाएंगे. नवंबर 2020 सबसे बड़ा दोपहिया लॉन्च होगा रॉयल एनफील्ड मीटीओर 350. कंपनी 6 नवंबर को इसको लॉन्च करने के लिए तैयार है. बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसे नया इंजन भी मिला है. बाज़ार में यह थंडरबर्ड 350 की जगह ले सकती है. इसमें एक नया 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो BS6 मानकों वाला होगा. हम उम्मीद करते हैं कि मोटरसाइकिल की कीमत लगभग रु 1.7 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के लॉन्च की तारीख का ऐलान, 6 नवंबर को होगी पेश

    5fvpgj2o

    KTM इंडिया भी नवंबर में 250 एडवेंचर लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है.

    KTM इंडिया भी भारत में 250 एडवेंचर लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है. बाइक को पिछले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर टेस्ट रन के दौरान देखा गया है. 248.8 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 30 बीएचपी और 24 एनएम बनाता है. KTM 250 एडवेंचर में TFT डिस्प्ले और स्विचेबल रियर व्हील ABS मिलने की उम्मीद है. कीमत लगभग रु 2.3 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

    omkfrrao

    अप्रिलिया भी अगले महीने एसएक्सआर 160 मोटो-स्कूटर बाज़ार में उतार सकती है.

    अप्रिलिया ने 2020 ऑटो एक्सपो में एसएक्सआर 160 मोटो-स्कूटर दिखाया था और उस समय, कंपनी ने 2020 की तीसरी तिमाही में स्कूटर लॉन्च करने की बात की थी. हालांकि लॉन्च की सही तारीख पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आया है, हमें उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने अप्रैलिया एसएक्सआर 160 लॉन्च करेगी. इसमें 160 cc इंजन मिलता है जो 10.8 बीएचपी बनाता है. हमें उम्मीद है की इसकी कीमत रु 1 लाख का आसपास होगी.

    imfu18ec

    2020 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस भी जल्द ही बाज़ार में आएगी.  

    2020 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस भी जल्द ही बाज़ार में आएगी. बाइक में पुराने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के स्थान पर 5-इंच TFT कलर स्क्रीन उपलब्ध है. फेयरिंग डिज़ाइन को भी बदला किया गया है और यह अब मल्टीस्ट्राडा 1260 के जैसा दिखती है. 937 सीसी एल-ट्विन इंजन 111 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग रु 15 लाख या उससे अधिक होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें