लॉगिन

उत्तर प्रदेश में फ्लेक्स हाइब्रिड वाहनों के बाजार के लिए अपार संभावनाएं: गडकरी

गडकरी ने कहा कि भारत में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों में से 25 प्रतिशत केवल उत्तर प्रदेश में हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान ‘ई-मोबिलिटी, वाहन और भविष्य की गतिशीलता' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि भारत में कुल रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों में से 25 प्रतिशत केवल उत्तर प्रदेश में हैं और यह देखते हुए उत्तर प्रदेश में फ्लेक्स हाइब्रिड वाहन बाजार के लिए अपार संभावनाएं हैं.

    6lq5tji4

    गड़करी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक है. 

    उन्होंने कहा कि कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहर ई-वाहनों या इलेक्ट्रिक वाहनों एवं लिथियम बैटरियों के प्रमुख केंद्र बनते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया फि‍लdहाल राज्य के अंदर 740 इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं जिनकी संख्‍या जल्द ही बढ़कर 5,000 हो जाएगी. उनके मुताबिक सरकार राज्य में प्रत्येक 150 किमी दूरी पर स्क्रैपिंग सेंटर और वाहन फिटनेस सेंटर शुरु कर रही है.

    यह भी पढ़ें: भारत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि देख रहा है: नितिन गडकरी

    गड़करी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक है और इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर दूसरी पीढ़ी का कम कार्बन वाला इथेनॉल तैयार किया जा रहा है. मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियी भी उपस्थिति थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें