लॉगिन

फोक्सवैगन ने भारत में पहली बार की वर्चुअल रेसिंग की शुरुआत

इसमें दुनियाभर से 4500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से केवल 28 ड्राइवर्स का चुनाव अंतिम रेस के लिए किया गया.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 25, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन मोटरस्पोर्ट इंडिया ने देश में वर्चुअल रेसिंग चैंपियनशिप की शुरुआत की है. कंपनी ने अगस्त में पहली बार इस चैंपियनशिप की घोषणा की थी. इसमें दुनियाभर से 4500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से केवल 28 ड्राइवर्स का चुनाव अंतिम रेस के लिए किया गया. बता दें कि फोक्सवैगन की तरफ से भारत में यह पहली ऑनलाइन रेसिंग प्रतियोगिता है. इस रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी घर में बैठे वीडियो गेम के जरिये रेस में शामिल होंगे.

    e084cufo

    वर्चुअल चैंपियनशिप में 3 अभ्यास सत्र, 1 क्वालीफाइंग और हर राउंड में 2 रेस होंगी.

    फोक्सवैगन मोटरस्पोर्ट इंडिया के प्रमुख शिरीष विस्सा ने कहा, "हम सभी 28 ड्राइवरों को बधाई देना चाहते हैं और उन्हें चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं देते हैं. भारत में पहली बार वर्चुअल रेसिंग फॉर्मेट को लाने पर, हमें विश्वास है कि इस चैम्पियनशिप को भी हमारी बाकी प्रतियोगिताओं की तरह सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी".

    VW-VRC नाम की इश चैम्पियनशिप को वास्तविक रेसिंग फॉर्मेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें पांच राउंड होगें. हर राउंड में दो रेस होंगी और हर रेस में दो अतिथि रेसर्स भी शोमिल होंगे. व्यक्तिगत राउंड को तीन अभ्यास सत्रों में बांटा जाएगा. क्वालीफाइंग सत्र में ग्रिड के आधार पर पहली रेस होगी, जबकि रिवर्स ग्रिड फॉर्मेट पहले 12 दावेदारों के लिए दूसरी दौड़ का आधार होगा. पॉइंट देने का तरीका पहले देखी गई विश्व पोलो चैम्पियनशिप रेसों के जैसा ही रहेगा.

    3np8e6no

    वर्चुअल चैंपियनशिप के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. 

    चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले वर्चुअल रेस-स्पेक पोलो कार चलाएंगे. वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर सभी दावेदार अपने ड्राइविंग कौशल का विश्लेषण करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डेटा को खुद देख सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
    ड्राइवरों की अंतिम सूची:

    रैडेन सैमरवेल (मुंबई)
    तेज पटेल (मुंबई)
    मुंजाल सावला (मुंबई)
    आशीष राज (मुंबई)
    जेमी शॉ (मुंबई)
    आरोह रवींद्र (मुंबई)
    अनुज राज (मुंबई)
    राज तुला (मुंबई)
    स्वराज यादव (नवी मुंबई)
    राघव बुधिराजा (नई दिल्ली)
    निरज नटराजन (नई दिल्ली)
    अमित कुट्टी (चेन्नई)
    अभिनय बिक्कानी (बेंगलुरु)
    ग्लेन सुचिता (बेंगलुरु)
    ललित झबाख (हैदराबाद)
    नीरव जैन (हैदराबाद)
    रोहित राउत (पुणे)
    प्रतीक सोनवाने (पुणे)
    अभिमन्यु एस मेनन (एर्नाकुलम)
    गर्वित लोधा (जोधपुर)
    सिद्धार्थ सत्यन (कोझिकोड)
    नवनीत कुमार (रांची)
    दिव्यांग दोडिया (नवसारी / कनाडा)
    स्टीव स्मट्स (अबू धाबी / दक्षिण अफ्रीका)
    आदित्य पवार (अर्नहेम, नीदरलैंड)
    ओशन कोथाडिया (आइंडहोवन, नीदरलैंड)
    एच एम तौहीद अनवर (ढाका, बांग्लादेश)
    ऋषभ बनर्जी (सिंगापुर)

    Calendar-icon

    Last Updated on November 25, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें