लॉगिन

फोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारत में 2 नवंबर को होगा लॉन्च

टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन को पहली बार इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था और इसमें मानक वाहन की तुलना में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए थे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन कल 2 नवंबर को भारत में टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रेल एडिशन को पहली बार इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, एक कार्यक्रम में जिसमें टाइगुन और वर्टुस सेडान दोनों के लिए नए ट्रिम्स की एक श्रृंखला दिखाई गई थी. एक सीमित-एडिशन कार में मानक वैरिएंट की तुलना में कुछ छोटे-छोटे बदलाव होंगे.

     

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन ने कर्नाटक और तमिलनाडु में 6 नए टचप्वाइंट के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार किया

    दिखने में ट्रेल एडिशन में कुछ काले रंग के एलिमेंट जैसे कि इसके अलॉय व्हील और बाहरी रियर-व्यू मिरर केसिंग शामिल हैं. अन्य अतिरिक्त एलिमेंट्स में छत की रेलिंग पर लगे बार और कार के पिछले हिस्से की ओर वैरिएंट के लिए खास डिकल्स शामिल हैं. कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए अंदर भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसमें नए सीट कवर शामिल होंगे.

    volkswagen taigun trail edition carandbike 089ec7a2fb

    पावरट्रेन की बात करें तो टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 250 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 148 बीएचपी की अधिकतम ताकत बनाता है. वाहन को दो गियरबॉक्स विकल्पों, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ पेश किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें