लॉगिन

वॉल्वो C40 रिचार्ज का तस्वीरों में रिव्यू

वॉल्वो की दूसरी इलेक्ट्रिक कार काबिल तो है और दिखने में भी काफी आकर्षक है.आइये तस्वीरों के जरिये इसका एक रिव्यू देते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो का वर्ष 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने का वैश्विक निर्देश है. भारत में भी, इसका लक्ष्य 2025-26 तक ईवी से 50 प्रतिशत बिक्री हासिल करना है. C40 रिचार्ज भारत में लॉन्च होने वाली उनकी दूसरी EV है और हमें यह कहना चाहिए कि यह काफी खास है. यह उन पेट्रोल से चलने वाली कारों से बहुत अलग है जो हम आजकल दिखती हैं. आइए इन तस्वीरों में इसे गहराई से देखें.

    Volvo C40 9

    C40 रिचार्ज वॉल्वो की पहली EV XC40 रिचार्ज से सामने समान दिखती है. लेकिन यह एक बॉर्न इलेक्ट्रिक कार है जो इसकी बनावट में भी दिखता है.

    Volvo C40 22

    C40 रिचार्ज में हेडलैम्प्स में थॉर के हथौड़े के आकार के एलईडी हैं

     

    Volvo C40 25

    पहिए ईवी-विशिष्ट 19-इंच के हैं जो एयरोडॉनेमिक्स में सहायता करते हैं

    Volvo C40 14

    साइड प्रोफाइल से कूपे जैसी रूफ लाइन का पता चलता है. इसमें पीछे की तरफ ट्विन स्पॉइलर भी हैं.

    Volvo C40 21

    कार के पिछले हिस्से में स्टाइलिश और बड़े एलईडी टेल लैंप हैं जो बॉडी वर्क तक फैले हुए हैं.

     

    Volvo C40 8
    Volvo C40 2

    इसमें 413-लीटर का बूट स्पेस और चार्जिंग केबल ले जाने के लिए 31-लीटर का फ्रंक मिलता है.

    Volvo C40 5

    C40 रिचार्ज का कैबिन रिसाइकिल सामग्री और चमड़े-मुक्त ट्रिम से बनाया गया है. इसका लुक बहुत साफ-सुथरा है और कैबिन पूरी तरह से काला है.

    Volvo C40 16

    इसमें वायर्ड ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का एंड्रॉइड-से चलने वाला टचस्क्रीन मिलता है. ड्राइवर डिस्प्ले 12.3 इंच का दिया गया है.

    Volvo C40 24

    वॉल्वो C40 रिचार्ज 78 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

    Volvo C40 15

    इसमें लेवल 3 ADAS की खासियतें भी हैं. एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट के साथ-साथ ऑटो वन पेडल ड्राइव भी दिया गया है. 

    Volvo C40 3

    एक पैडल ड्राइव ट्रैफ़िक स्थितियों के आधार पर ऑटोमेटिकली से रीजन ब्रेकिंग को एडजेस्ट कर सकता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें