लॉगिन

टेस्टिंग के समय दोबारा दिखी यामाहा की बिल्कुल नई ऐरॉक्स, 155cc की बिल्कुल नई स्कूटर

यामाहा ने भारत में अपनी बिल्कुल नई स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था जो काफी लोगों की नज़र में चढ़ी. टैप कर जानें ऐरॉक्स 155 की अनुमानित कीमत?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा इंडिया ने भारत में अपनी बिल्कुल नई स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की थी जो काफी लोगों की नज़र में चढ़ी थी. अब कंपनी दूसरी बार टेस्टिंग के दौरान दिखी है और कंपनी इस 155cc स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. जनवरी 2018 पिछली बार ये स्कूटर डीलरशिप पर देखी गई थी. हमारा मानना है कि इस वाहन को भारत में लॉन्च करने के पीछे भारतीय स्कूटर सैगमेंट में यामाहा का नाम बनाना और ग्राहकों की प्रतिक्रिया लेने का मकसद है. यामाहा ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारत में कंपनी ज़्यादा वाहन बेचने पर फोकस कर रही है, ना की बड़ी और दमदार बाइक्स पर. काफी समय से आपने भी गौर किया होगा कि यामाहा ने भारत में काफी समय से महंगी बाइक लॉन्च नहीं की है.
     
    yamaha aerox 155
    स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया जो काफी लोगों की नज़र में चढ़ी
     
    यामाहा ऐरॉक्स 155 की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को प्रिमियम चट दिया है और स्कूटर के साथ 5.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ल, ट्विन एलईडी लैंप्स, मोबाइल चार्जर, कीलेस इग्निशिन और सिंगल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में वहीं इंजन लगाया है जो यामाहा की आर15 वीवीटी इंजन लगाया है, इसका सीधा मतलब है कि यह स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में यह बेहतरीन होगी. यामाहा ऐरॉक्स का इंजन 14.8 बीएचपी पावर और 13.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस सैगमेंट में अप्रिलिया एसआर 150 और वेस्पा 150 रेन्ज भारत में मौजूद हैं.

    ये भी पढ़ें : यामाहा निकेन तीन पहियों वाली मोटरसाइकल की कीमत घोषित, जानें इस यूनीक बाइक के दाम
     
    yamaha aerox 155

     
    यामाहा की ऐरॉक्स के साथ एक समस्या है जो इसकी कीमत है और सच बताएं तो भारत में 150cc सैगमेंट की स्कूटर्स भारत में बहुत ज़्यादा नहीं बिकती हैं. भारत में यामाहा भले ही नई 155cc स्कूटर लॉन्च कर दे लेकिन भारत में इसकी बिक्री को लेकर ज़्यादा उम्मी द की जानी मुश्किल है. फीचर्स और इंजन को देखते हुए अनुमान है कि कंपनी स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपए होगी. भारत में जहां स्कूटर सैगमेंट में बाज़ार बहुत गर्म है, ऐसे में इस कीमत पर 155cc स्कूटर लॉन्च करने की तुक समझ नहीं आती.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें