लॉगिन

2023 यामाहा एयरोक्स 155 भारत में हुआ लॉन्च, अब स्कूटर में मिलेगा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

इंडिया यामाहा मोटरसाइकिल ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ 2023 एयरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹142,800 (एक्स-शोरूम) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इंडिया यामाहा मोटरसाइकिल ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ 2023 यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च किया है. इस तरह के फीचर्स पाने वाला यह अपने सेगमेंट का पहला स्कूटर है. ट्रैक्शन कंट्रोल व्हीप्सपिन को कम करने में मदद करेगा और कम ट्रैक्शन स्थितियों में बेहतर कंट्रोल और प्रदर्शन प्रदान करेगा. स्कूटर अब OBD-II प्रणाली के अनुरूप है और E20 ईंधन के अनुरूप भी है. इसमें वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन के साथ 155 सीसी मोटर मिलती है और इसे सीवीटी यूनिट से जोड़ा जाता है. इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    Yamaha Aerox 155

    इस अवसर पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, "लॉन्च के बाद से यामाहा एयरोक्स 155 भारतीय स्कूटर बाजार में गेम चेंजर रहा है. इसने भारत में हर दोपहिया वाहन के प्रति उत्साही को अपनी शैली, वर्ग-अग्रणी प्रदर्शन और अद्वितीय फीचर्स से प्रभावित किया. नया 2023 एयरोक्स 155 इसे नई और रोमांचक विशेषताओं के साथ अगले स्तर पर ले जाता है जो निश्चित रूप से आपकी हर सवारी को अधिक रोमांच से सजाएगा.

    Yamaha Aerox 155 2

    स्कूटर में नई मैटेलिक सिल्वर कलर स्कीम के साथ स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर हैज़र्ड लैम्प्स भी हैं. ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 2023 यामाहा एयरोक्स 155 की कीमत ₹142,800 (एक्स-शोरूम) है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें