लॉगिन

तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक स्कूटर, थ्री-व्हीलर्स को लीज पर देने के लिए यामाहा, फुलफिली साथ आए

Yamaha की लीजिंग इकाई मोटो बिजनेस सर्विस इंडिया और FullFily के बीच साझेदारी अंतिम मील मोबिलिटी के लिए थर्ड पार्टी EVs की सप्लाय करेगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर्स की लीज़िंग कंपनी मोटो बिजनेस सर्विस इंडिया ने थर्ड पार्टी इलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाय के लिए चेन्नई स्थित कंपनी फुलफिली के साथ साझेदारी की है. साझेदारी के तहत यामाहा ओमेगा सेकी रेज+ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की 50 यूनिट और हीरो इलेक्ट्रिक Nyx इलेक्ट्रिक स्कूटर की 200 यूनिट्स की सप्लाय फुलफिली को अंतिम मील डिलीवरी सेवाओं के लिए करेगी. एमबीएसआई का कहना है कि वर्तमान में उसका तमिलनाडु राज्य में 2,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को बेड़े का तैयार का लक्ष्य है, जिसमें फुलफिली और अन्य साझेदार शामिल होंगे.

    Full

    यामाहा फुलफिली को ओमेगा सेकी रेज+ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की 50 यूनिट भी देगी.

    एमबीएसआई, जो वाहन लीज़ पर देने और समर्थन सेवाएं देने पर ध्यान देता है, का कहना है कि यह इस साल उनका नौवां निवेश है जिसमें अन्य भागीदारों में राइड प्लेटफॉर्म रैपिडो, दोपहिया किराये की कंपनियां रॉयल ब्रदर्स इंडिया और रेंटेलो, और कई अंतिम मील डिलेवरी कंपनियां शामिल हैं. यह कंपनियां दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में स्थित हैं.

    एमबीएसआई का कहना है कि वह इस साल अपने वाहनों के बेड़े में रु 100 करोड़ का निवेश करेगी और उसकी 2028 तक सड़क पर 10 लाख वाहनों को लाने की योजना है. कंपनी का कहना है कि इसमें दो-पहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहन शामिल होंगे. कंपनी के मुताबिक वह इलेक्ट्रिक और पारंपरिक इंजन वाले मॉडल दोनों की खरीद पर विचार करेगी.

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने YZF R15S V3 को नए मैट ब्लैक पेंट रंग में लॉन्च किया

    जापानी प्रमुख की भारतीय दोपहिया निर्माण इकाई यामाहा मोटर इंडिया के पास दोपहिया वाहनों की एक श्रृंखला है, लेकिन अभी तक कोई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन नहीं है. कंपनी ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, और पहला उत्पाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है, जिसे 2025 के कुछ समय बाद पेश किए जाने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें