लॉगिन

यामाहा इंडिया ने अपनी स्कूटर रेन्ज पर दिए फेस्टिवल ऑफर्स, इसी महीने मिलेगा लाभ

त्योहारों के मौसम में ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर के लिए दिए हैं और इनका फायदा 31 अक्टूबर 2021 तक यामाहा डीलरशिप के ज़रिए लिया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 21, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया अक्टूबर में अपनी 125 सीसी स्कूटर रेन्ज पर खास कैशबैक ऑफर्स और आकर्षक फायनेंस स्कीम उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि त्योहारों के मौसम में सभी ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर महीने के लिए दिए हैं और इनका फायदा 31 अक्टूबर 2021 तक यामाहा डीलरशिप के ज़रिए लिया जा सकता है. कैशबैक ऑफर्स भारत में फिलहाल रु 3,000 से रु 4,000 तक याहामा की 125 सीसी स्कूटर रेन्ज पर दिए जा रहे हैं. इन स्कूटर्स में यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड और नॉन हाईब्रिड, यामाहा रे ज़ैडआर 125 एफआई और यामाहा रे ज़ैडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड और नॉन हाईब्रिड शामिल हैं.

    pl69i7v8हमने यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड चलाकर देखी है और इसका रिव्यू भी किया है

    जुलाई 2021 में यामाहा ने फसीनो 125 एफआई के साथ-साथ यामाहा रे ज़ैडआर स्ट्रीट रैली एफआई का हाईब्रिड वर्जन लॉन्च किया है. ये दोनों असल में 125 सीसी स्कूटर के माइक्रो-हाईब्रिड मॉडल हैं जिसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर इलेक्ट्रिक स्टार्टर द्वारा ताकत को बढ़ाया जाता है और स्कूटर को ऐक्सेलरेट करने पर होने वाली ताकत की कमी दूर होती है. स्कूटर का हाईब्रिड वर्जन नए फीचर्स के साथ भी पेश किया गया है जिससे इन्हें ताज़ा अंदाज़ मिलता है. हमने यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड चलाकर देखी है और इसका रिव्यू भी किया है जो 125 सीसी सेगमेंट की सबसे हल्की स्कूटर है.

    ये भी पढ़ें : 2021 यामाहा फसीनो 125 हाईब्रिड रिव्यूः चलाने में आसान, फुर्तीली, ईंधन बचाने वाली

    37nfrarkयामाहा ऐरॉक्स 155 स्कूटर पर कोई लाभ नहीं दिया गया है

    बता दें कि यामाहा ने सिर्फ 125 सीसी स्कूटर्स पर त्योहारों के ऑफर्स दिए हैं, मोटरसाइकिल पर यह ऑफर्स लागू नहीं होते. इसके अलावा कंपनी की ओर से हालिया लॉन्च की गई ऐरॉक्स 155 स्कूटर पर भी कोई लाभ नहीं दिया गया है. इसके अलावा यामाहा आने वाले समय में कई और ऑफर्स का ऐलान कर सकती है जिसमें कंपनी की मोटरसाइकिल रेन्ज आएगी, इसमें यामाहा एमटी-15, यामाहा एफज़ैड-एस, यामाहा एफज़ैड-एक्स और यामाहा एफज़ैड-25 शामिल होंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें