लॉगिन

BMW ने भारत में लॉन्च की नई जनरेशन S1000RR, शुरुआती कीमत Rs. 18.50 लाख

S1000RR में BMW ने 998cc का इन-लाइन फोर इंजन दिया है जो 204 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. पढ़ें पूरी खबर.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW मोटोरेड ने भारत में नई जनरेशन S1000RR सुपरबाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 18 लाख 50 हज़ार रुपए रखी गई है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 22 लाख 95 हज़ार रुपए तक जाती है. BMW S1000RR में नए बॉडी वर्क के साथ नया इंजन भी दिया गया है. बाइक की स्टाइल अब और आकर्षक हो गई है लेकिन कंपनी ने बाइक में कंपनी का आईकॉनिक एसिमर्टिकल हैडलैंप नहीं दिया गया है जो 2009 से BMW S1000RR में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी जगह बाइक में एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप दिया गया है जो पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक को नया लुक देता है.

    54os31l8बाइक में एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप दिया गया है

    S1000RR में BMW ने 998cc का इन-लाइन फोर इंजन दिया है जो 204 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर से लैस है. इसमें BMW मोटोरेड की शिफ्टकेम तकनीक दी गई है जो बॉटम और मिड रेन्ज में बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. पुराने मॉडल की तुलना में नई बाइक का इंजन 4 किग्रा हल्का है, इसके साथ ही राइडिंग जॉमेट्रीनई है और विकल्प के तौर पर इलैक्ट्रॉनिक डायनामिक डंपिंग कंट्रोल दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : MV अगुस्ता F3 800 RC भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 21.99 लाख

    2gal13skBMW S1000RR में नए बॉडी वर्क के साथ नया इंजन भी दिया गया है

    BMW S1000RR के साथ चार राइडिंग मोड्स सामान्य तौर पर उपलब्ध हैं जिनमें रोड, रेन, डायनामिक और रेस शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी तीन प्रो मोड भी उपलब्ध कराएगी जिसमें लॉन्च कंट्रोल और पिट-लेन स्पीड लिमिटर शामिल है. इसके अलावा बाइक में सिक्स-एक्सिस सेंसर क्लस्टर मिला है जो एबीएस, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल को कंट्रोल करता है. अंत में, नई जनरेशन BMW S1000RR में 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें