लॉगिन

2019 कावासाकी निन्जा 1000 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 9.99 लाख

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने देश में 2019 कावासाकी निन्जा 1000 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 19, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • निन्जा 1000 में 1,043cc का इंजन दिया है जो 140 bhp पावर वाला है
  • कावासाकी निन्जा 1000 को कई छोटे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लाई है
  • बाइक में स्टैंडर्ड ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्लिप आरै असिस्ट क्लच मिलेगा
इंडिया कावासाकी मोटर्स ने देश में 2019 मॉडल कावासाकी निन्जा 1000 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है. यह वहीं कीमत है जो इसके पुराने मॉडल की थी और कंपनी ने अपडेटेड निन्जा 1000 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किय है. कावासाकी ने इस मोटरसाइकल को कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में असेंबल किया है और यह बाइक भारत में सेमी-नॉक्ड डाउन के रूप में आएगी. कावासाकी ने इस बाइक में स्टैंडर्ड एबीएस और तीन-मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है. कंपनी ने बाइक को कई छोटे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया है और यह दो कलर्स - ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध है. कावासाकी ने 2019 मॉडल निन्जा 1000 में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है.
 
2019 kawasaki ninja 1000
बाइक में स्टैंडर्ड ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्लिप आरै असिस्ट क्लच मिलेगा
 
इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्ट युताका यामाशिता ने कहा कि, “हमें भारत में 2019 कावासाकी निन्जा 1000 लॉन्च करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. कावासाकी ने इस बाइक को भारत के साथ आज ही वैश्विक रूप से लॉन्च किया है. हमें हमेशा ही निन्जा 1000 को लेकर सकारात्मक परिणाम मिले हैं क्योंकि ये बाइक रोज़ाना इस्तेमाल के साथ टूरिंग में भी लाजवाब है.” कावासाकी ने निन्जा 1000 में डुअल एलईडी हैडलाइट्स, असिस्टेंस और स्लिपर क्लच, कावासाकी इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और लो-मिड रेन्ज टॉर्क दिया है.

ये भी पढ़ें : कावासाकी ने भारत में लॉन्च की पर्ल लावा ऑरेंज कलर वाली वल्केन S, कीमत ₹ 5.58 लाख
 
2019 कावासाकी निन्जा 1000 में कंपनी ने पुराने मॉडल के समान पावर वाला 1,043cc का 16-वॉल्व, इन-लाइन फोर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है. यह इंजन 10000 rpm पर 140 bhp पावर और 7300 rpm पर 111 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 19 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है और बाइक का कुल भार 239 किग्रा है. बाइक में दिया गया तीन-मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इसे बेहतर स्पोर्टी राइडिंग देता है जिसमें मोड 1 और 2 स्पोर्ट के लिए और मोड 3 फिसलन भरी सड़कों के लिए दिया गया है. भारत की सभी डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें