2020 BMW X6 कूप-एसयूवी भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 95 लाख
हाइलाइट्स
BMW ने भारत में अपनी लग्ज़री कूप-एसयूवी X6 की तीसरी जनरेशन लॉन्च कर दी है जिसे दो वेरिएंट्स एक्सलाइन और एम स्पोर्ट में पेश किया गया है. BMW इंडिया ने इन दोनों वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत 95 लाख रुपए रखी है. कार की अंडरपिनिंग्स BMW एक्स5 एसयूवी से ली गई हैं. भारत में नई X6 का मुकाबला पॉर्श कायेन कूपे, मर्सिडीज़-बैंज़ जीएलई कूपे और ऑडी क्यू8 जैसी कारों से होगा. कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया गया है. पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई BMW X6 आकार में बड़ी होने के साथ ज़्यादा आकर्षक है.
कार के अगले हिस्से में ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइल बड़ी किडनी ग्रिल के साथ इलुमिनेटिंग फंक्शन दिया गया है जिसे ट्विन पॉड एलईडी हैडलाइट्स ने घेरा हुआ है. कंपनी कार में वैकल्पिक रूप से BMW लेज़रलाइन के साथ अडेप्टिव एलईडी हैडलाइट्स दिए हैं. कार की कुल डिज़ाइन में झुकती हुई छत, बेहतर डिज़ाइन वाला टेलगेट, पैनी शोल्डर क्रीज़, एल-शेप की एलईडी टेललाइट्स और वेकल्पिक तौर पर उपलब्ध एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा X6 के एम स्पोर्ट वेरिएंट के साथ ब्लैक ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. आरामदायक यात्रा और शानदार हैंडलिंग के लिए कार में अडेप्टिव एयर सस्पेंशन दिए गए हैं.
फीचर्स की बात करें तो बिल्कुल नई BMW X6 के साथ वर्नास्का लैदर अपहोल्स्ट्री सामान्य तौर पर दी गई है. इसके अलावा दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, ग्लास फिनिश वाला गियर लीवर, बोवर्स एंड वाइकिन्स 3डी साउंड सिस्टम के साथ 20 स्पीकर्स, एंबिएंट एयर पैकेज और कई ऐसे ही हाईटेक फीचर्स कार के साथ उपलब्ध कराए गए हैं. सामान्य रूप से दिए गए फीचर्स के अलावा BMW X6 के एम स्पोर्ट वेरिएंट के साथ एम स्पोर्ट ब्रेक्स, एग्ज़्हॉस्ट, अडेप्टिव एम सस्पेंशन, एम एयरोडायनामिक्स पैकेज और हल्के 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 BMW 5 सीरीज़ फेसलिफ्ट पर से पर्दा हटा
X6 कूपे को ग्लोबल बाज़ार में पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया गया है, हालांकि भारतीय बाज़ार में कार एक ही विकल्प में पेश की गई है जो 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 335 बीएचपी पावर और 450 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है. कार के साथ BMW कार Xड्राइव फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है. नई X6 सिर्फ 5.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. फिलहाल कंपनी ने कार के डीजल वेरिएंट की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन हमारा मानना है कि BMW इंडिया साल के अंत तक 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स आयल बर्नर इंजन वाला मॉडल पेश करेगी.