लॉगिन

2021 ऑडी RS5 के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने, मिलेगा दमदार इंजन

ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर 2021 ऑडी RS5 की झलक जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि 9 अगस्त 2021 को देश में कार लॉन्च की जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 2021 ऑडी RS5 की झलक जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि 9 अगस्त 2021 को देश में कार लॉन्च की जाएगी. नई 2021 ऑडी RS5 स्पोर्टबैक इसी साल लॉन्च की गई एस5 स्पोर्टबैक का साथ देगी और कार को भारत में पूरी तरह आयात किया जाएगा. ऑडी ने अपनी दो दरवाज़ों वाली कूपे RS5 भारत में पेश कर चुकी है और इसका साथ देने के लिए कंपनी RS5 स्पोर्टबैक देश में पेश करने वाली है. नई कार की अनुमानित कीमत रु 1.5 करोड़ है जिसके बदले हुए मॉडल को वैश्विक स्तर पर दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था.

    undefined

    2021 ऑडी RS5 रेन्ज में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए मेट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स, नए एलईडी टेललाइट्स के साथ सिग्नेचर एलईडी पैटर्न और कुल मिलाकर कार को दिया गया पैना प्रोफाइल शामिल हैं. नए मॉडल को 40 मिमी चौड़े व्हील आर्च्स मिले हैं जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसे काफी आकर्षक बनाते हैं, इसके अलावा सामान्य तौर पर 19-इंच व्हील्स सामान्य तौर पर और विकल्प में 20-इंच के व्हील्स भी कार को मिले हैं. ऑडी इंडिया द्वारा पेश की जाने वाली 2021 ऑडी RS5 के केबिन में नया 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, बड़े आकार का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसे स्पोर्टी बनाने वाले पुर्ज़े और कई फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर घर लाए ऑडी ए8 एल लग्ज़री सैलून

    bi7jut98नई कार की अनुमानित कीमत रु 1.5 करोड़ है

    नई ऑडी RS5 के साथ 2.9-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑडी का क्वात्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है. यह इंजन 444 बीएचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 3.9 सेकंड लगते हैं, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है. विकल्प में मिले RS पैकेज के चलते कार की अधिकतम रफ्तार 280 किमी/घंटा पहुंच जाती है. नई RS5 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू ए3 और मर्सिडीज़-एएमजी सी63 से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें