लॉगिन

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत दो महीने में दूसरी बार बढ़ी

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में लगभग रु. 5,000 तक का इज़ाफा किया गया है. इस साल जुलाई में ही मोटरसाइकिल की कीमत में लगभग रु 4,600 की बढ़ोतरी हुई थी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने 2021 हिमालयन की कीमतों में ₹ 5,000 की बढ़ोतरी की है. जुलाई 2021 में ही हिमालयन की कीमतों में करीब ₹ 4,600 की बढ़ोतरी की गई थी. सिंगल-टोन कलर विकल्प जैसे ग्रेवल ग्रे और मिराज सिल्वर की नई कीमत अब रु 210,784 है. वहीं रॉक रेड और लेक ब्लू जैसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन की कीमत रु 2,14,529 हो गई है. अंत में, द ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन वेरिएंट की नई कीमत है रु 2,18,273 है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं औऱ मूल्य वृद्धि के अलावा, मोटरसाइकिल किसी और तरह से नही बदली है.

    hatn2rf8

    सबसे महंगे ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन वेरिएंट्स की नई कीमत है रु 2,18,273.

    बाइक के 2021 मॉडल में डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें नया ट्रिपर नेविगेशन पॉड शामिल है जिसकी शुरुआत मीटीओर 350 पर हुई थी. यह गूगूल मैप्स की मदद से चलता है और टर्न बाय टर्न नेविगेशन देता है. हालांकि यह रॉयल एनफील्ड ऐप से कनेक्ट होने पर इनकमिंग कॉल / मैजेज की सुविधा नही देता है.

    2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की डिजाइन और आयाम पहले जैसे ही हैं. लेकिन अगर आप करीब से देखें तो कुछ बदलाव हैं. बाइक का हेडलाइट बेज़ेल अब काला हो गया है और विंडशील्ड पहले से लंबी है. सीट कुशनिंग में सुधार किया गया है और फ्रंट रैक पहले से छोटा है. पिछले लगेज कैरियर को अब एक अतिरिक्त प्लेट मिलती है.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

    हिमालयन को बीएस6 411 सीसी लॉन्ग स्ट्रोक इंजन मिलना जारी है जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी और 4,000-4,500 आरपीएम के बीच 32 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें