लॉगिन

2022 BMW X3 डीजल भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 65.50 लाख

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव20डी लक्ज़री एडिशन कार की रेंज में शामिल हो गया है जिसमें एक्स3 एक्सड्राइव 30आई स्पोर्टएक्स प्लस और एक्स3 एक्सड्राइव 30आई एम स्पोर्ट पहले से ही मौजूद हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इस साल की शुरुआत में 2022 X3 SUV के दो पेट्रोल वेरिएंट पेश करने के बाद, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इस रेंज में एक डीजल मॉडल जोड़ा है.  बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d लक्ज़री एडिशन की कीमत ₹ 65.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. कार की रेंज में एक्स3 एक्सड्राइव 30आई स्पोर्टएक्स प्लस और एक्स3 एक्सड्राइव 30आई एम स्पोर्ट पहले से ही मौजूद हैं जिनकी कीमतें ₹ 59.90 लाख और ₹ 65.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) हैं.

    5oujfeu

    कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

    कार में ताकत 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, ट्विनटर्बो डीजल इंजन से आती है, जो 190 बीएचपी और 400 एनएम बनाता है. कार 213 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. यहां 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक होल्ड फंक्शन और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं.

    कार में हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) और हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) बीएमडब्ल्यू की एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) भी उपलब्ध है. जहां तक ​​ड्राइविंग मोड्स की बात है, 2022 तो कार चार ड्राइविंग मोड्स - ECO PRO, COMFORT, SPORT, SPORT+ के साथ आती है.

    यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च की M4 कॉम्पिटिशन स्पोर्ट्स कार, कीमत ₹ 1.43 करोड़

    सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड -इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें