लॉगिन

2023 बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.52 लाख

बदले हुए मॉडल में तीन नए रंग विकल्पों के साथ कुछ बदलाव किए गए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 2, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के लिए प्रीमियम एडिशन को बदलाव के साथ पेश किया है. बदले हुए वैरिएंट में डुअल-टोन वाली सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर के साथ-साथ तीन नए रंग विकल्प- मैट मोटे ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक जैसे कुछ छोटे बदलाव मिलते हैं. इस स्कूटर के बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर काले रंग के एक्सेंट भी हैं. प्रीमियम वैरिएंट की कीमत ₹1.52 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) तय की गई है.

    यह भी पढ़ें: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 20 शहरों में उपलब्ध

    Chetakइलेक्ट्रिक स्कूटर में टू-टोन सीट मिलती है

     

    इलेक्ट्रिक स्कूटर अब एक ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जो जरूरी जानकारी प्रदर्शित करता है. इसमें हिल होल्ड असिस्ट, कीलेस एंट्री और मोबाइल फोन यूएसबी चार्जर जैसी कई अन्य फीचर्स भी दिये गए हैं. माईचेतक ऐप का उपयोग करके स्कूटर को आपके फोन से जोड़ा जा सकता है जिसका उपयोग चार्जिंग स्थिति, रेंज की जांच करने या पार्किंग में अपने स्कूटर का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. जब भी स्कूटर पलटता है या कोई दुर्घटना होती है, तो मालिक को ऐप से एक सूचना भी मिलती है.

    Allइलेक्ट्रिक स्कूटर अब ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है

     

    वाहन में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसकी ईको-मोड में 90 किमी की रेंज है और इसे चार्ज करने में 4 घंटे का चार्जिंग समय लगता है. यह 3-फेंज़ स्थायी चुंबक तुल्यकालिक मोटर के साथ आता है और इसमें 5 बीएचपी की ताकत और 20 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. इसकी टॉप-स्पीड 63 किमी प्रतिघंटा है.

    Blackकंपनी ने कहा कि चेतक मार्च 2023 के अंत तक 100 स्टोर्स में उपलब्ध होगा

     

    चेतक अब लगभग 60+ स्थानों पर उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है जो मार्च 2023 के अंत तक 100 स्टोरों में स्कूटर उपलब्ध कराएगी, जिनमें से 40 एक्सपीरियंस सेंटर होंगे. चेतक को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाने और एक महीने में 10,000 से अधिक वाहनों के स्टॉक के लिए बजाज की आपूर्ति श्रृंखला का भी पुनर्गठन किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें