लॉगिन

2023 हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.27 लाख से शुरू

2020 में इसकी शुरुआत के बाद से यह पहला महत्वपूर्ण बदलाव है जो स्ट्रीट नेकेड एक्स्ट्रीम 160R को प्राप्त हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने एक्स्ट्रीम 160R 4V का 2023 वैरिएंट लॉन्च किया है और यह स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल को प्रतिस्पर्धा में मौजूद अन्य वाहनों को टक्कर देने के लिए बड़े बदलावों के साथ आई है. मोटरसाइकिल को अब तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में पेश किया जा रहा है. स्टैंडर्ड मॉडल के लिए कीमतें ₹1,27,300 से शुरू होती हैं और कनेक्टेड मॉडल के लिए कीमत  ₹1,32,800 है, वहीं सबसे महंगे प्रो वैरिएंट के लिए कीमत  ₹1,36,500 तय की गई हैं (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं.

     

    यह भी पढ़ें: बदली हुई हीरो एक्सट्रीम 160R 14 जून को होगी लॉन्च

     

    बदले हुए एर्गोनॉमिक्स के साथ अधिक आक्रामक रुख इसके पूरे डिजाइन को बदल देता है. एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ हेडलैंप वही एलईडी यूनिट है. सिग्नेचर एच-शेप के टेल लैंप पहले जैसे ही हैं. फीचर्स की बात करें तो, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन हीरो कनेक्ट 2.0 पैकिंग 25+ फीचर्स के साथ ब्लूटूथ-सक्षम है. इसके अलावा नई एक्स्ट्रीम 160आर  4वी तीन नए रंग विकल्पों- मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध है. इसके अलावा अन्य चीज़ों में बार-एंड मिरर और एक स्प्लिट और सिंगल सीट विकल्प शामिल हैं.

    Xtreme 160 R 2

    2023 हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी

     

    मैकेनिकल बदलाव की बात करें तो एक्स्ट्रीम 160R 4V में अब पिछले टेलिस्कोपिक फोर्क असेंबली की जगह 37mm KYB अपसाइड-डाउन फोर्क सेटअप दिया गया है. स्ट्रीट नेकेड को अधिक स्पष्ट आक्रामक रुख देने के अलावा, नया फ्रंट एंड बेहतर हैंडलिंग विशेषताओं में भी सहायता करेगा. वहीं, पिछले हिस्से में 7-स्टेप शोवा मोनोशॉक सेटअप दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अब दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक सेटअप है, जो सिंगल-चैनल ABS से लैस है.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो एक्सपल्स 200 पर 4-वॉल्व सिलेंडर इंजन के समान ही हीरो एक्स्ट्रीम 160R पर बदलाव मिलते हैं. 4-वाल्व हेड के अनुकूलन के साथ, 163cc सिंगल-सिलेंडर मोटर, जो अब ऑयल-कूल्ड है, अधिक बेहतर और माइलेज कुशल है. जहां तक ताकत की बात है, इंजन अब 16.67 की ताकत बीएचपी@8500 आरपीएम पर बनाता है और मोटरसाइकिल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

     

    2023 एक्स्ट्रीम 160R 4V के लिए बुकिंग कल से देश भर में सभी अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर शुरू हो जाएगी, जिसकी डिलेवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. प्रतियोगिता की बात करें तो स्ट्रीट नेकेड का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V, यामाहा FZS-FI और बजाज पल्सर N160 से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें