लॉगिन

2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ

कंपनी ने ऐलान किया है कि इस नई बाइक को 15 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 को भारत में 15 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. ट्रायम्फ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस मिडिलवेट नेकेड बाइक के नए मॉडल के लॉन्च तारीख की घोषणा की. नई स्ट्रीट ट्रिपल 765 का हाल ही में वैश्विक स्तर पर खुलासा किया गया था, यह दो वेरिएंट्स, स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस में उपलब्ध है.

     

    Triumph Street Triple 765 RS Action 2
    नए मॉडल की कीमत रु 10 लाख से रु 12 लाख (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है.
     

    हमने हाल ही में स्पेन में 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 के दोनों वेरिएंट की सवारी की है और नए मॉडल में काफी सुधार किया गया है जिसमें पैनी हैंडलिंग और मनोरंजक प्रदर्शन शामिल है. नई रेंज में एक लिमिटेड एडिशन Moto2 वेरिएंट भी है जो फिल्हाल पूरी तरह बिक चुका है. RS का 765 सीसी इंजन अब 12,000 आरपीएम पर 128.2 बीएचपी और 9,500 आरपीएम पर 80 एनएम बनाता है. R मॉडल पर 11,500 आरपीएम पर 118.4 बीएचपी बनता है.

     

    यह भी पढ़ें: अभिनेता अमित साध ने खरीदी नई ट्रायंफ टाइगर रैली प्रो 1200
     

    स्ट्रीट ट्रिपल के पिछले मॉडल की कीमत R मॉडल के लिए रु 9.15 लाख और RS मॉडल के लिए रु 11.35 लाख, एक्स-शोरूम थी. नए मॉडल की कीमत लगभग R वेरिएंट के लिए रु 10 लाख और RS के लिए रु 12 लाख (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें