लॉगिन

2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की Rs. 25,000 की टोकन राशि पर शुरू हुई बुकिंग

2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होने वाली है और इसके लॉन्च से पहले, कंपनी ने अब कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक नई क्रेटा को ₹25,000 के टोकन पर बुक कर सकते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 16 जनवरी को लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. यह ह्यून्दे की ओर से सबसे प्रतीक्षित लॉन्च रहा है, और इच्छुक ग्राहक ₹25,000 के टोकन राशि पर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग या तो अधिकृत ह्यून्दे डीलरशिप पर या कंपनी के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म क्लिक टू बाय पर की जा सकती है.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने 2023 में भारत में बेचे 6 लाख से ज़्यादा वाहन, बनाया नया रिकॉर्ड

     

    बुकिंग की शुरुआत की घोषणा करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद क्रेटा ने अपने बेजोड़ सेगमेंट नेतृत्व को बनाए रखा है, जो 9.5 लाख से अधिक प्रसन्न ग्राहकों के साथ एसयूवी जीवन का आनंद लेते हुए सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी बन गई है. किसी ऐसी कार में बदलाव करना जिसे बहुत गहराई से सराहा और सफल बनाया गया हो, अपने आप में कई चुनौतियाँ खड़ी करता है. हालाँकि, यहाँ ह्यून्दे में हम चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और उच्चतर और उच्चतर मानक स्थापित करने का प्रयास करते हैं.

    Hyundai Creta Facelift Teaser

    बुकिंग की घोषणा के अलावा, ह्यून्दे इंडिया ने कुछ नई टीज़र तस्वीरें भी जारी की हैं जो एसयूवी के बारे में कई नई डिटेल्स दिखाती हैं. शुरुआत के लिए, जैसा कि कार के स्पाई शॉट्स से संकेत मिलता है, भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट वैश्विक-स्पेक मॉडल की तुलना में अलग दिखेगी. ह्यून्दे की नई 'सेंसुअस स्पोर्टीनेस' डिज़ाइन भाषा को नियोजित करते हुए, नई क्रेटा को अधिक ईमानदार हुड और एक नए चेहरे के साथ एक अगले हिस्से में बदलाव मिलते हैं.

     

    ग्रिल का डिज़ाइन नया है और मौजूदा वेन्यू की याद दिलाता है. एसयूवी में नए एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ नए क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप भी मिलते हैं, जो जुड़ा हुआ है. एसयूवी में बड़े एयर डैम के साथ मजबूत दिखने वाला फ्रंट बम्पर भी है. हमें यहां पहिए देखने को नहीं मिलते हैं, हालांकि, पीछे के हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और एक नया बम्पर डिज़ाइन मिलेगा.

     

    अंदर, नई क्रेटा एक ताज़ा कैबिन के साथ आएगी, जिसमें एक बड़ा डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो एसयूवी की फीचर सूची में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की शुरूआत करेगा. डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी बदल गया है, और हमें नए गियर लीवर डिज़ाइन और अपडेटेड स्टीयरिंग के साथ अधिक प्रीमियम दिखने वाला सेंटर कंसोल भी दिखाई दिया है  क्रेटा फेसलिफ्ट में कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जैसे 360 व्यू कैमरे, 6 एयरबैग और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट आदि.

    IMG 20240102 WA 0055

    इंजन की बात करें तो 2024 ह्यून्दे क्रेटा एक पेट्रोल, एक डीजल इंजन और एक टर्बो पेट्रोल विकल्प के साथ आती रहेगी, जहां पहले दो पहले की तरह ही 1.5-लीटर इंजन हैं, हालाँकि, पुराने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल को नए 1.5-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन से बदल दिया गया है, जिसे हमने सेल्टॉस फेसलिफ्ट में भी देखा है. नई क्रेटा में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन का भी विकल्प मिलेगा जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है.

     

    ह्यून्दे इंडिया क्रेटा फेसलिफ्ट को 7 वैरिएंट में पेश करेगी जिसमें ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल हैं, जो 6 मोनो-टोन और 1 डुअल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे. विकल्पों में शामिल हैं - रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ाइरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में 1 डुअल-टोन रंग विकल्प उपलब्ध है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें