लॉगिन

2024 कावासाकी W175 स्ट्रीट इंडिया बाइक वीक 2023 में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.35 लाख से शुरू

W175 स्ट्रीट में नए पेंट के अलावा अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी हैं, इसके अलावा मौजूदा W175 की तुलना में नई W175 स्ट्रीट में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक 2023 में W175 स्ट्रीट रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.35 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं, कावासाकी W175 स्ट्रीट में अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और नए रंग जैसी चीज़ें मिलती हैं.

    Kawasaki W175 Street 1

    मौजूदा W175 की तुलना में नई W175 स्ट्रीट में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव हैं. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण दो नई पेंट स्कीम हैं, जिसमें कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे शामिल हैं. दोनों पेंट योजनाओं में फ्यूल टैंक पर शानदार ग्राफिक्स हैं. मानक W175 के स्पोक व्हील और ट्यूब टायर की तुलना में स्ट्रीट में नए 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: साल के अंत में कावासाकी मोटरसाइकिलों पर मिल रही पूरे ₹ 60,000 तक की छूट

     

    मैकेनिकल की बात करें तो W175 स्ट्रीट में मानक W175 की तुलना में मामूली अंतर है. यह मानक W175 के 165 मिमी के मुकाबले जमीन से 152 मिमी नीचे आती है और सीट की ऊंचाई 786.5 मिमी (790 मिमी की तुलना में) से थोड़ी कम है. इसमें 270 मिमी से नीचे 245 मिमी का छोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिलता है.

    Kawasaki W175 Street

    इस बीच इंजन अपरिवर्तित है, 177 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम का पीक टॉर्क बनाना जारी रखता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें