लॉगिन

टाटा पंच CNG से लेकर मर्सिडीज़ बेंज़ GLC तक अगस्त 2023 में आएंगी ये 7 कारें

नए लॉन्च के अलावा अगस्त महीने में भारतीय ऑटो जगत में कुछ महत्वपूर्ण मॉडल पेश भी होंगे.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 31, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. आने वाले अगस्त महीने में नए वाहन पेश होने के साथ-साथ कुछ कारें लॉन्च भी होंगी, जिनका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. चलिये अगस्त में आने वाली कारों पर नज़र डालते हैं. 

     

    सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस

    Citroen C3 Aircross 1

    C3 एयरक्रॉस के लिए मीडिया ड्राइव अगस्त में हो रही है और आने वाले त्योहारी सीज़न का ज्यादा लाभ उठाने के लिए, कंपनी इस महीने C3 एयरक्रॉस लॉन्च कर सकती है. नई C3 एयरक्रॉस भारत के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता की चौथी कार होगी. यह C3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन में पेश किया जा सकता है.

     

    यह भी पढ़ें: नई मर्सिडीज-बेंज GLC भारत में 9 अगस्त को होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

     

    कार हैचबैक से लिये गए 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. फीचर्स की बात करें तो C3 एयरक्रॉस में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लेकिन मैनुअल एसी होगा. डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स के साथ सुरक्षा का ख्याल रखा गया है.

     

    टोयोटा रूमियन

    cli2xpai56x6y2nw10nydz2w9 ext 1 desktop

    टोयोटा-बैज वाली अर्टिगा की बिक्री इस अगस्त में शुरू होने की संभावना है. इसके चेहरे, अलॉय व्हील और अपहोल्स्ट्री में अर्टिगा से बदलाव होंगे. रुमियन को ताकत देने के लिए वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो, 102 बीएचपी की ताकत बनाता है और इसे  5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है.

     

    7-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ फीचर्स भी समान होंगे. सुरक्षा के लिए आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा. कीमतें संबंधित मारुति सुजुकी वैरिएंट की तुलना में थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है.

     

    टाटा पंच सीएनजी

    Tata Punch CNG rear 2023 01 12 T03 29 00 398 Z

    ह्यून्दे एक्सटर बाजार में धूम मचा रही है, इसलिए टाटा मोटर्स अब पंच सीएनजी को शोरूम से दूर नहीं रख सकती है. कार को ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था और इसके अगस्त में लॉन्च होने की संभावना है. इसमें एक डुअल-सिलेंडर सेटअप है जो बूट के नीचे दिया गया है जिससे अच्छी मात्रा में सामान रखने की जगह मिल जाती है.

     

    पंच सीएनजी 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ आएगी और 76 बीएचपी  की ताकत बनाएगी, जिसका माइलेज लगभग 25 किमी/किग्रा होने का दावा किया गया है. इसमें 16-इंच अलॉय व्हील, 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे मौजूदा फीचर्स के साथ वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ भी मिलेगी. पंच सीएनजी की कीमतें संबंधित पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में लगभग ₹90,000  से ₹1 लाख अधिक हो सकती हैं.

     

    मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएलसी

    glc 1

    नई पीढ़ी की GLC कई लक्जरी कार खरीदारों के लिए एक बहुप्रतीक्षित कार रही है. दूसरी पीढ़ी की जीएलसी को पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और आखिरकार यह 9 अगस्त को भारतीय बाज़ार में आएगी. यह 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ यहां उपलब्ध होगी. कैबिन में 11.9-इंच टचस्क्रीन और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा. एक्स-शोरूम कीमतें ₹60 लाख से अधिक होने की उम्मीद है.

     

    ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट

    Audi etron Soneria Red Q8 12

    हमने दोनों प्रमुख ऑडी इलेक्ट्रिक कारों के नए वैरिएंट  चलाए हैं. Q8 ई-ट्रॉन एक एसयूवी है जबकि Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक कूपे है. दोनों कारें एक 114 kWh बैटरी के साथ आती हैं जो एक बार चार्ज करने पर एसयूवी वैरिएंट में 582 किमी और स्पोर्टबैक में 600 किमी की दावा की गई रेंज देती हैं. दोनों कारों में मानक के रूप में AWD और डुअल-मोटर सेटअप मिलता है.

     

    वॉल्वो एक्सी 40 रीचार्ज

    Volvo C40 Recharge

    वॉल्वो ने पिछले साल XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था और इसका साथ देने के लिए अब वह C40 रिचार्ज लॉन्च करने के लिए तैयार है. कार में ढलानदार छत और बहने वाली पिछली विंडशील्ड है. यह वॉल्वो के CMA स्ट्रक्चर पर आधारित है और इसमें डुअल मोटर सेटअप है जो 403 bhp की ताकत और 660 Nm का टॉर्क बनाती है. C40 रिचार्ज की सिंगल चार्ज पर दावा की गई रेंज 530 किमी (WLTP) है.

     

    महिंद्र पिक-अप

    Mahindra pickup concept 3

    महिंद्रा एक नए पिकअप ट्रक पर काम कर रही है जो स्कॉर्पियो एन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसे बाज़ार में लॉन्च नहीं किया जा रहा है बल्कि इस रोमांचक मॉडल को पेश किया जाएगा. ब्रांड 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है और हमारी वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल पर भी सभी डिटेल्स उपलब्ध होंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 31, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें