लॉगिन

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने खरीदी ऑडी ए8 एल लग्जरी सेडान

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ऑडी ए8 एल खरीदने वाली नई स्टार बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी इस लग्जरी कार की डीलिवरी ली है, जिसकी तस्वीरें ऑडी इंडिया ने साझा की हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अभिनेत्री कियारा आडवाणी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा कर आलोचकों से सराहना बटोरी थी. कियारा ने, भारत अने नेनु, कबीर सिंह, गुड न्यूज, लक्ष्मी और शेरशाह जैसी फिल्मों के जरिए अपनी सफलता की कहानी लिखी है. और अब हाल ही में इस खूबसूरत अभिनेत्री ने ऑडी ए8 एल कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं. A8 L ब्रांड का प्रमुख लग्जरी कार है और बेहतरीन तकनीक के साथ-साथ शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.

    undefined

    बता दें ऑडी A8 L, को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कार कारएंडबाइक जूरी को प्रभावित करने में कामयाब रही, जिसे वर्ष 2021 की CNB लग्जरी कार के खिताब से नवाज़ा गया है. भारत में इस लग्जरी कार का केवल लॉन्ग-व्हीलबेस एडिशन ही आता है, जिसमें सिंगल-फ्रेम ग्रिल दी गई है. इसके अलावा कार में मैट्रिक्स एलईडी के साथ पैना हेडलैंप क्लस्टर है और पीछे की तरफ लंबी लाइट स्ट्रिप दी गई हैं.

    कार में रियर-व्हील स्टीयरिंग भी दी गई है जो दिशा बदलने में मदद करने के लिए, टर्निंग रेडियस को कम करने और तंग जगहों पर कार की पार्किंग को आसान बनाने के लिए काम में आता है. केबिन में वर्चुअल कॉकपिट, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो टचस्क्रीन सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी रीडिंग लाइट और रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम है जिसमें दो टैबलेट और एक OLED डिस्प्ले के साथ एक रिमोट शामिल है. यहां वैकल्पिक रिलैक्सेशन सीट फीचर, फुट मसाज फंक्शन, वायरलेस पैनोरमिक सनरूफ और एक एम्बेडेड ई-सिम भी मिलता है जो कार को कनेक्टेड बनाता है.

    ul67lrpऑडी ए8 एल में 3.0-लीटर छह-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल लगा है जो 336 बीएचपी और 500 एनएम बनाता है.

    यह भी पढ़ें : मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर घर लाए ऑडी ए8 एल लग्ज़री सैलून 

    ऑडी ए8 एल में एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगा है जो 336 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क देता है. कार महज 5.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मों में भूल भुलैया 2, आरसी 15, जग जुग जीयो, सत्यनारायण की कथा और गोविंदा नाम मेरा शामिल हैं. बता दें आखिरी बार वह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' में नज़र आई थीं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 15, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें