लॉगिन

BMW भारत में लेकर आई अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक iX एसयूवी

BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 13 दिसंबर, 2021 को लॉन्च किया जाएगा. BMW की यह भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 9, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया 13 दिसंबर 2021 को अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, iX लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले, इलेक्ट्रिक SUV ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर ली है, और यह उन तीन इलेक्ट्रिक कारों में से पहली होगी, जिन्हें कंपनी अगले छह महीनों में भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. दूसरी कार मिनी कूपर SE होगी जिसे मार्च 2022 के आसपास भारत में बिक्री के लिए लाया जाएगा, जबकि तीसरी इलेक्ट्रिक कार i4 लक्ज़री सेडान होगी, जिसे जून 2022 के आसपास लॉन्च किया जाएगा.

    3ofl9tq4

    iX की डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरु होगी. 

    BMW iX को भारत में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो iX xDrive40 होगा. इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग देश में सभी BMW डीलरशिप के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकेगी. हांलाकि iX की डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरु होगी.

    यह भी पढ़ें: BMW ने कॉन्सेप्ट XM का स्केच जारी किया, होगी M सीरीज की इलेक्ट्रिक SUV

    नई BMW iX में ब्रांड का पांचवीं पीढ़ी का ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी है, जो कार को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) बनाने के लिए दोनो एक्सल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है. BMW iX xDrive40 वेरिएंट 76.6 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जहां 322 बीएचपी और 630 एनएम का पीक टॉर्क बनता है. दावा किया गया है कि कार एक बार चार्ज करने पर 425 किमी की रेंज देती है. वैश्विक स्तर पर BMW कार का एक xDrive50 वेरिएंट भी पेश करती है जो 503 बीएचपी बनाता है, हालाँकि अभी तक कंपनी की इसे भारत लाने की कोई योजना नहीं है.

    4cpbl23k

    इलेक्ट्रिक SUV 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 

    BMW इंडिया iX के साथ 2.3 kW स्टैंडर्ड चार्जिंग केबल के साथ चार चार्जिंग विकल्प पेश करेगी, जिसमें 2.3 kW, 7.4 kW, 11 kW  और 50 kW वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है. 2.3 kW का चार्जर 36 घंटे में बैटरी को 0-100 प्रतिशत चार्ज कर देगा. 7.4 kW चार्जर के साथ फ़ुल चार्ज होने में 10.75 घंटे लगेंगे और 11 kW चार्जर के साथ 7.25 घंटे. कार 150 kW तक की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, और 50 kW का चार्जर इसे 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. नई इलेक्ट्रिक SUV 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

    86caa07g

    iX कंपनी की ओर से पहली कार है जिसमें नया हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.  

    2021 BMW iX को ब्रांड के नए आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो वजन कम रखते हुए अच्छी पर्फोर्मेंस देता है. इलेक्ट्रिक SUV नए BMW मॉडलों की सिग्नेचर डिजाइन भाषा के साथ आती है जिसमें किडनी ग्रिल शामिल है. साथ ही इसमें राडार, कैमरा और सेंसर सहित ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम दिए गए हैं.

    9ct75hjc

    BMW इंडिया iX के साथ 2.3 kW स्टैंडर्ड चार्जिंग केबल के साथ चार चार्जिंग विकल्प पेश करेगी.

    इलेक्ट्रिक SUV के केबिन में सॉफ्ट-टच इंटीरियर के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिखने को मिलता है. गियर के लिए रॉकर स्विच का उपयोग किया गया है, जबकि कार में BMW का नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी है. iX कंपनी की ओर से पहला वाहन है जिसमें नया हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. SUV में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए अलग अलग स्क्रीन के साथ एक बड़ा डिस्प्ले भी है जिससे कार के सभी कार्य को कमांड किया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें