लॉगिन

एम्पियर Primus, Zeal EX ई-स्कूटर भारत में लॉन्च हुए

नए एम्पीयर प्राइमस की कीमत रु 1.09 लाख है जबकि ज़ील ईएक्स की कीमत रु 69,900, एक्स-शोरूम है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 ऑटो एक्सपो में एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के बाद, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अब भारतीय बाजार में अपना यह हाई-स्पीड स्कूटर लॉन्च किया है. स्कूटर की कीमत रु 1.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, और एक चार्ज पर यह 100 किमी से अधिक की रेंज देता है. राज्य के आधार पर रु 69,900 से लेकर रु 75,000 (एक्स-शोरूम) तक की कीमत वाले एंट्री-लेवल ज़ील ईएक्स को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31 मार्च, 2023 तक रु 6,000 तक के अतिरिक्त लाभ के साथ भी पेश किया गया है.

    ucchqsbo

    Zeal EX, ई-स्कूटर 120 किमी तक की रेंज देता है.  

    प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kW इलेक्ट्रिक मोटर पर चलता है है जो बेल्ट-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से पिछले पहिये को ताकत भेजता है. मोटर को 3 kWh LFP बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जिसे लगभग 5 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. एम्पीयर का कहना है कि प्राइमस की टॉप स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है और 5 सेकंड के अंदर यह 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. ई-स्कूटर 4 राइड मोड्स के साथ आता है - ईको, सिटी, पावर और रिवर्स.

    यह भा पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: एम्पीयर NXU और NXG ई-स्कूटर के कॉन्सेप्ट का खुलासा हुआ

    स्कूटर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जो ब्लूटूथ के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट देता है. वहीं Zeal EX, ई-स्कूटर 120 किमी तक की रेंज देता है. स्कूटर 2.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है जिसे 1.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो इसे 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. बैटरी पैक को लगभग 5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें