लॉगिन

अमूल ने अपने अनोखे अंदाज़ में दी उद्योगपति राहुल बजाज को श्रद्धांजलि

डूडल विज्ञापन में बजाज कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित उत्पाद बजाज चेतक स्कूटर पर अमूल बटर गर्ल के अलावा एक अन्य स्कूटर पर राहुल बजाज का कैरिकेचर दिखाया गया है और इसके साथ लिखा है “मेरे, उसका, उनका, इनका, हमारा बजाज”
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत की डेयरी दिग्गज, अमूल ने उद्योगपति और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता राहुल बजाज को श्रद्धांजलि दी है, जिनका हाल ही 12 फरवरी 2022 को निमोनिया और दिल की बीमारी के कारण निधन हुआ. राहुल बजाज 83 वर्ष थे. डूडल विज्ञापन में बजाज कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित उत्पाद बजाज चेतक स्कूटर पर अमूल बटर गर्ल के अलावा एक अन्य स्कूटर पर राहुल बजाज का कैरिकेचर दिखाया गया है और इसके साथ लिखा है “मेरे, उसका, उनका, इनका, हमारा बजाज”. अमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा "भारत के सबसे गतिशील और सम्मानित उद्योगपतियों में से एक को श्रद्धांजलि.”

    undefined

    राहुल बजाज साल 1965 में बजाज ग्रुप का हिस्सा बने थे. इसके बाद उन्होंने कंपनियों को एक नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया. राहुल बजाज के कार्यकाल में कंपनी का टर्नओवर करीब ₹7.2 करोड़ से ₹12 हजार करोड़ पर पहुंच गया है. उन्होंने 30 अप्रैल 2021 को  बजाज ऑटो के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था और निधन तक वह कंपनी के अध्यक्ष एमेरिटस थे.

    bnvf5ooराहुल बजाज का 13 फरवरी 2022 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

    राहुल बजाज ने 1979 और 1980 के बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. उन्हें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. उन्हें 1986-89 के बीच इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 1999 से 2000 तक दूसरे कार्यकाल के लिए CII के अध्यक्ष बने. साल 2006 से लेकर 2010 वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे.

    यह भी पढ़ें : नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

    राहुल बजाज का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उद्योगपतियों और राजनेताओं दोनों ने बजाज के पूर्व अध्यक्ष के खोने पर शोक व्यक्त किया, जिन्होंने 40 से अधिक वर्षों तक बजाज समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें