लॉगिन

ऐप्रिलिया SXR 125 स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.15 लाख

पिआजिओ इंडिया ने ऐप्रिलिया SXR 125 स्कूटर को आधिकारिक रुप से बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध होगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिआजिओ इंडिया ने ऐप्रिलिया SXR 125 स्कूटर को आधिकारिक रुप से देश में लॉन्च कर दिया है. पुणे में स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1,14,994 रखी गई है और इसे रु 5,000 टोकन राशि देकर साथ कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. SXR 160 पर आधारित नई ऐप्रिलिया SXR 125 को भी मैक्सी-स्कूटर से प्रेरित स्टाइल दी गई है. SXR 160 की तुलना में SXR 125 की कीमत करीब रु 11,000 कम है. SXR 125 ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा.

    mdtc7csc

    SXR 160 की तरह SXR 125 को भी मैक्सी-स्कूटर से प्रेरित स्टाइल दी गई है.

    फीचर्स की बात करें तो पिआजिओ इंडिया ने नई ऐप्रिलिया 125 के साथ रैपअराउंड एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, पूरी तरह डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, लंबी और बड़ी आरामदायक सीट, अडजस्टेबल पिछला सस्पेंशन, और सिग्नेचर ऐप्रिलिया ग्राफिक्स दिए हैं. भारत के लिए इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है. स्कूटर 12 वोल्च की 5.0 ऐएच एमएफ बैटरी के साथ आता है और इसकी पेट्रोल टंकी की क्षमता है 7 लीटर.

    यह भी पढ़ें: एप्रिलिया RS 660 और टुओनो 660 की बुकिंग जारी, कीमत ₹ 13.09 लाख से शुरू

    1hi8g6vo

    स्कूटर वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आता है.  

    नई ऐप्रिलिया SXR 125 के साथ 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया गया है जो मौजूदा एसआर 125 और स्टॉर्म 125 में लगा है. तीन-वाल्व वाला यह इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आता है और फिलहाल इसे 7250 आरपीएम पर 9.4 बीएचपी और 6250 आरपीएम पर 9.2 एनएम पीक टॉर्क बनाने के हिसाब से ट्यून किया गया है. कंपनी ने स्कूटर के इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. SXR 125 वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक और ट्विन पॉट्स कॉलिपर के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें