लॉगिन

एथर एनर्जी ने भारत के 16 शहरों में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें शहरों के नाम

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने चार्जिंग को भी 50 प्रतिशत तक बेहतर किया है,
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने अपने विस्तार के दूसरे चरण में इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स को 16 नए शहरों में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मैसूर, हुबली, जयपुर, इंदौर, पणजी, भुवनेश्वर, नासिक, सूरत, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, नागपुर, नोएडा, लखनऊ और सिलीगुड़ी में स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि इन शहरों से स्कूटर की भारी मात्रा में बुकिंग और टेस्ट राइड की मांग हो रही है. कंपनी के मुताबिक अगले साल की पहली तिमही तक 27 शहरों में नई डीलरशिप खोली जाएगी. नए शहरों में एथर ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था का काम शुरू कर दिया है ताकि ग्राहकों को चार्जिंग की समस्या न आये. कंपनी ने नवंबर में ही 7 नए शहरों में स्कूटर को लॉन्च किया था. एथर एनर्जी ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल 450 प्लास और 450 एक्स लॉन्च किए हैं.

    ern72db8
    एथर 450X में 2.71 किवा की जगह 2.9 किवा बैटरी पैक लगाया गया है
    एथर 450X में 2.71 किलोवाट की जगह 2.9 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो अब कुल 8 बीएचपी पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके टॉर्क जनरेट करने की क्षमता भी 6 एनएम बढ़ी है जिससे स्कूटर कुल 26 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने लगी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति प्राप्त कर लेता है. कंपनी ने चार्जिंग को भी 50 प्रतिशत तक बेहतर किया है, इसके लिए सेकंड जनरेशन चार्जर लाया गया है. कंपनी ने बताया की एक बैटरी 50,000 किलोमीटर तक बिना खराब हुए चल सकती है.
    27f205gc
    एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति प्राप्त कर लेता है

    एथर ने 2018 से स्कूटरों की बिक्री शुरू की थी. कंपनी ने 2019 में एथर 450 के अपग्रेड मॉडल, एथर 450एक्स को लॉन्च किया था. हालांकि, कम मांग के कारण कंपनी ने 450 की बिक्री बंद कर दी है लेकिन इसकी सर्विस को जारी रखा गया है. कंपनी ने एथर 450 एक्स के लिए बाय-बैक प्लान भी लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत एथर 450 एक्स 3 साल इस्तेमाल के बाद उसे कंपनी एक निश्चित राशि देकर स्कूटर को ग्राहक से खरीद लेगी. कंपनी ने बताया है कि बाय-बैक प्लान के तहत एथर 450 के लिए ग्राहक को 85,000 रुपये की निश्चित राशि दी जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें