लॉगिन

एथर ने स्कूटरों पर 4 नए रंग लॉन्च किए, एथरस्टैक 5.0 अपडेट पेश किया

एथर ने एथरस्टैक 5.0 पेश किया है, जो वाहन को चलाने वाले उसके सॉफ्टवेयर इंजन का सबसे बड़ा अपग्रेड है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे नाम के अपने पहले ग्राहक कार्यक्रम के साथ साल की शुरुआत की है. इस मौके पर कंपनी ने एथरस्टैक 5.0 पेश किया, जो उसका अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है. एथरस्टैक 5.0 एक नया यूआई लाता है और कई नए फ़ीचर्स की पेशकश करता है. साथ ही एथर ने 450 स्कूटर पर चार नए रंग विकल्प भी पेश किए, जिनमें ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन और लूनर ग्रे शामिल हैं. 450 मॉडल में अब एक बड़ी और ज़्यादा आरामदायक सीट भी मिलती है.

    Ather

    एथर ने अपने ई-स्कूटर्स के लिए एक्सेसरीज की एक नई रेंज भी पेश की है.

    एथरस्टैक 5.0 से स्कूटर में अब ऑटोहोल्ड फंक्शन मिलेगा, जो हिल होल्ड असिस्ट की तरह है. स्कूटर को Google के वेक्टर मैप्स के साथ एक नया यूजर इंटरफेस भी मिलता है, एथर दुनिया का इकलौता स्कूटर है जहां इस तरह का फ़ीचर दिया गया है. एथरस्टैक 5.0 स्कूटर के प्रदर्शन में भी सुधार करता है, क्योंकि यह लंबे समय तक स्कूटर से अधिकतम टॉर्क निकालने में मदद करता है. इसके साथ चार्जंग कट-ऑफ फ़ीचर भी आया है, जो बैटरी के जीवन को बढ़ाने में मदद करता है.

    यह भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में एथर एनर्जी ने 9,187 स्कूटरों की बिक्री के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन किया

    एथर ने अपने ई-स्कूटर्स के लिए एक्सेसरीज की एक नई रेंज भी पेश की है. इनमें एक फ्रंक भी शामिल है जिसमें 14 लीटर सामान रखा जा सकता है. इसमें मोबाइल फोन के लिए एक अलग वाटरप्रूफ कम्पार्टमेंट भी है जो 5 किलो तक वजन उठा सकता है. कंपनी ने ऑनलाइन कपड़ों की बिक्री भी शुरु की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें