लॉगिन

ऑटो बिक्री अप्रैल 2023: टाटा ने 69,599 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की

अप्रैल 2023 में कंपनी ने अप्रैल 2022 के मुकाबले 2,869 कारें कम बेचीं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2023 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 69,599 वाहन बेचे, जबकि अप्रैल 2022 में 72,468 वाहन बेचे गए. घरेलू बिक्री 68,514 वाहन रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत कम है. कमर्शियल वाहन सेग्मेंट में एचसीवी ट्रकों और एससीवी कार्गो और पिकअप ट्रकों की बिक्री में क्रमशः 6 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की कमी आई, जबकि आईएलएमसीवी ट्रकों की बिक्री में 62 प्रतिशत की कमी आई.

    TATA Motors 827

    अप्रैल 2022 में 12,069 वाहनों की तुलना में ट्रकों और बसों सहित एमएच और आईसीवी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में 8,834 वाहन रही. अप्रैल 2022 में 41,587 वाहनों की तुलना में कुल पीवी घरेलू बिक्री (ईवी सहित) 13 प्रतिशत बढ़कर 47,007 वाहन हो गई.

    Tata Motors announces updated prices for the Tiago EV

    ईवी सेग्मेंट (आईबी+घरेलू) में 6,516 वाहनों की बिक्री के साथ 179 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इन आंकड़ों में टाटा मोटर्स लिमिटेड की दोनों सहायक कंपनियों टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की बिक्री शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें