लॉगिन

ऑटो बिक्री अक्टूबर 2022: निसान इंडिया ने सालाना आधार पर 45% की वृद्धि देखी

अक्टूबर 2022 में, निसान की कुल बिक्री 10,011 कारों की थी, जिसमें 3061 कारें की घरेलू बिक्री हुई और 6950 कारों का निर्यात किया गया.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने अक्टूबर 2022 के महीने के लिए बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री 10,011 कारों की रही, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 6,917 कारों की तुलना में सालाना लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है. वहीं, सितंबर 2022 में बेचे गए 7,256 वाहनों की तुलना में कंपनी ने महीने-दर-महीने आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि देखी है. अक्टूबर 2022 तक, कंपनी की साल 2022 में कुल बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

    Nissan

    भारत में कंपनी का अगला लॉन्च एक्स-ट्रेल एसयूवी होगी.

    घरेलू बाजार में पिछले महीने कंपनी की बिक्री 3061 कारों की रही, जो कि 2021 में इसी महीने के दौरान बेची गई 3913 कारों की तुलना में लगभग 28 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं पिछले महीने, कंपनी का कुल निर्यात रहा 6950 कारों का रहा जो अक्टूबर 2021 में निर्यात की गई 3004 कारों से दोगुने से अधिक है. निसान मैग्नाइट कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 15 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है, और सबसे हालिया लॉन्च नेपाल, भूटान और बांग्लादेश में हुए हैं.

    यह भी पढ़ें: निसान ने भारत में अपना विस्तार करते हुए एक्स-ट्रेल, कश्काई और ज्यूक एसयूवी को पेश किया

    निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "त्योहारों के मौसम में डिलीवरी की संख्या में वृद्धि की मजबूत गति है, ग्राहकों की प्राथमिकता जल्दी डिलीवरी और आसान लोन हैं. हमें विश्वास है कि आर्थिक हालात में सुधार, ग्राहक भावना और सप्लाय में सुधार के साथ मांग में वृद्धि जारी रहेगी."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें