लॉगिन

अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी ने 1.99 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री के साथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़े दर्ज किये

कंपनी ने अगस्त 2023 में 10,000 से अधिक वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी पिछले कुछ सालों में खुद को नया रूप दे रही है और इसका असर कंपनी की बिक्री के आंकड़ों पर भी दिखा है. हां, यह बार-बार भारत में सबसे ज्यादा वाहन बेचने  वाला कार ब्रांड रहा है, लेकिन यह नए सेगमेंट में प्रवेश करने और पहले से ही उच्च बिक्री के आंकड़ों को और बढ़ाने में भी कामयाब रहा है. अक्टूबर 2023 में कंपनी 199,217 वाहन बेचने में कामयाब रही, जो साल-दर-साल लगभग 19 प्रतिशत के साथ अपनी सबसे अच्छी मासिक बिक्री हासिल की. यह अगस्त 2023 में दर्ज की गई 1,89,082 बिक्री के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े की तुलना में भारी बढ़ोतरी है.

     

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का भारत से शुरू हुआ निर्यात

    Maruti Suzuki Invicto 7

    मारुति सुजुकी इनविक्टो के साथ सेगमेंट में आगे बढ़ी

     

    मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री का आंकड़ा 171,941 वाहन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. वहीं, अन्य ओईएम को कंपनी की बिक्री 5,325 वाहन रही. सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ निर्यात बिक्री 21,951 वाहन तक पहुंच गई.
     

    Maruti Suzuki lineup

    मारुति ने बिक्री के आंकड़ों का सेगमेंट के हिसाब से ब्योरा भी साझा किया है. जैसा कि अपेक्षित था, अधिकांश बिक्री हैचबैक सेगमेंट से थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी एंट्री-लेवल पेशकशों ने 14,568 कारों की बिक्री का योगदान दिया, जबकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट (सेलेरियो, वैगनआर, इग्निस, बोलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और टूर एस) में 80,662 वाहनों की बिक्री शामिल थी.

    Whats App Image 2023 07 07 at 4 08 51 PM

    सियाज़ की सबसे कम 695 कारें बिकीं. लेकिन उपयोगिता वाहनों ने इसकी भरपाई कर दी. फ्रोंक्स, जिम्नी, ग्रांड विटारा, इनविक्टो, अर्टिगा, एक्सएल6 और ब्रेज़ा की कुल बिक्री 59,147 थी, जबकि ईको की बिक्री 12,975 थी. फिर कमर्शियल पेशकश, सुपर कैरी की बिक्री हुई.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें