लॉगिन

बजाज प्लैटिना 110 ABS मॉडल भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 65,920

फिलहाल भारतीय बाज़ार के इस सेगमेंट में सिर्फ बजाज प्लैटिना 110 ABS ही इकलौती बाइक है जिसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग तकनीक दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने देश में नया प्लैटिना 110 ABS मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 65,930 रखी गई है. फिलहाल इस सेगमेंट में सिर्फ बजाज प्लैटिना 110 ABS ही इकलौती बाइक है जिसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग तकनीक दी गई है और इस सिस्टम के लिए बाइक के अगले पहिए में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. हाल में बजाज ने प्लैटिना 100 ईएस या कहें तो इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल लॉन्च किया है जिसे सेगमेंट की सबसे सस्ती सेल्फ स्टार्ट सिस्टम वाली मोटरसाइकिल बताया जा रहा है.

    mi9bsv2k110 सीसी मोटरसाइकिल के साथ ABS का दिया जाना सेगमेंट में स्वागत करने वाला फैसला है

    भारत में फिलहाल सिर्फ 125 सीसी या उससे ज़्यादा दमदार दो-पहिया वाहनों के लिए ABS अनिवार्य किया गया है. ऐसे में 110 सीसी मोटरसाइकिल के साथ ABS का दिया जाना सेगमेंट में स्वागत करने वाला फैसला है. एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम या ABS इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर के साथ आता है जो अचानक या सख़्त ब्रेकिंग के समय पहिए की रफ्तार पर निगरानी रखता है और तत्कार प्रभाव से दमदार ब्रेकिंग उपलब्ध कराता है तो इंसान द्वारा मुमकिन नहीं हो सकती. इस काम के लिए यह सिस्टम पहिए के जाम होने की स्थिति को खत्म करता है जिससे बाकइ के फिसलने का खतरा कम होता है.

    ये भी पढ़ें : 2021 बजाज प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 53,920

    8ro70618बाइक को LED हैडलैंप के साथ DRL, नए मिरर्स और बेहतर सुरक्षा के लिए हैंड गार्ड्स भी दिए गए हैं

    बजाज ऑटो ने नई प्लैटिना 110 ABS को कम्फर्टेक पैकेज दिया है जिसमें क्विल्टेड सीट, नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर्स बेहतर राइड और कम्फर्ट के लिए दिए हैं. बाइक को एलईडी हैडलैंप के साथ डीआरएल, नए मिरर्स और बेहतर सुरक्षा के लिए हैंड गार्ड्स भी दिए गए हैं. नई प्लैटिना 110 ABS के साथ 115 सीसी का चार-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.4 बीएचपी और 9.81 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 2021 प्लैटिना 110 ABS तीन रंगों - चारकोल ब्लैक, वॉल्कैनिक रैड और बीच ब्लू में उपलब्ध कराई गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    बजाज प्लैटिना 110 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें