लॉगिन

BMW 220i एम स्पोर्ट ग्रैन कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 40.90 लाख

नई कार का केबिन खूब सारी जगह वाला है जिसमें ड्राइवर केंद्रित कॉकपिट और बेहतरीन दिखने वाले उपकरण दिए गए हैं. जानें किन फीचर्स के साथ आई कार?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने आधिकारिक रूप से 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे का नया पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नई BMW 220i आकर्षक एम स्पोर्ट पैकेज के साथ पेश किया गया है जिसे BMW ग्रूप के चेन्नई प्लांट में बनाया जाता है और भारत में इस कार की एक्सशोरूम कीमत रु 40.90 लाख रखी गई है. नई कार देशभर में कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध है. नई BMW 220i एम स्पोर्ट सिर्फ 7.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

    u98sm84नई BMW 220i एम स्पोर्ट सिर्फ 7.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है

    BMW इंडिया द्वारा पेश की गई 220i का पेट्रोल वेरिएंट डीजल मॉडल से काफी मिलता है. कार के साथ सिग्नेचर स्टाइल किडनी ग्रिल, खड़ी क्रोम स्लैट्स, बढ़ी हुई रूपरेखा, बिना फ्रेम के चार दरवाज़े, पूरी तरह एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. BMW 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे चार रंगों - एल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर, मेलबर्न रैड और स्टॉर्म बे में उपलब्ध है. इसके अलावा एम स्पोर्ट को खासतौर पर इसी कार के लिए मिले दो रंगों - मिसानो ब्लू और स्नैपर रॉक्स में पेश किया गया है.

    ptfqle9gBMW 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे चार रंगों में उपलब्ध है

    इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन खूब सारी जगह वाला है जिसमें ड्राइवर केंद्रित कॉकपिट और बेहतरीन दिखने वाले उपकरण दिए गए हैं. कार की सीट्स नई डिज़ाइन की हैं जिन्हें इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन मिला है, इसके अलावा कार के साथ 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ, 430 लीटर का लगेज कंपार्टमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई 220i ग्रैन कूपे में 6 एयरबैग्स, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट, एआरबी तकनीक, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, साइड इंपैक्ट प्रोटैक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबलाइज़र और क्रैश सेंसर्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : मिनी पैडी हॉपकर्क एडिशन भारत में लॉन्च किया गया, कीमत ₹ 41.70 लाख

    नई BMW 220i एम स्पोर्ट के साथ 2.0-लीटर ट्विनपावर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 ब्रेक हॉर्स पावर और 280 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर दिया है. दूसरी ओर डीजल वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर ट्विनपावर टर्बो इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 7.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें