लॉगिन

बीएमडब्ल्यू ने भारत में 220i एम परफॉर्मेंस एडिशन लॉन्च किया

वाहन को केवल पेट्रोल वैरिएंट में पेश किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹46 लाख है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस एडिशन पेश किया है, जिसे स्थानीय स्तर पर चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में बनाया गया है. वाहन विशेष रूप से बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह एडिशन केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹46 लाख है. इसमें ब्लैक सैफायर मेटैलिक पेंट फिनिश और सेंसटेक ऑयस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री है.

    image 1000x600 3 25

    बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस एडिशन में आकर्षक सिल्हूट और फ्रेमलेस दरवाजों के साथ एक खास डिजाइन है. उल्लेखनीय डिज़ाइन एलिमेंट्स में सेरियम ग्रे में एम परफॉर्मेंस फ्रंट ग्रिल, सेरियम ग्रे फॉग लैंप इंसर्ट और ओआरवीएम, और फुल-एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स और साइड में एम परफॉर्मेंस स्टिकर शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन 7 सितंबर को होगा लॉन्च

     

    कैबिन में ड्राइवर-केंद्रित कॉकपिट और एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास सनरूफ है. कैबिन में एम परफॉर्मेंस खासियतें शामिल हैं, जिसमें अलंकेन्टारा गियर सिलेक्टर लीवर, डोर पिन और डोर प्रोजेक्टर शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट सीटें इलेक्ट्रिकल मेमोरी फ़ंक्शन के साथ आती हैं, जबकि 430-लीटर लगेज कंपार्टमेंट को पीछे की सीट को मोड़कर बढ़ाया जा सकता है. 6 डिम डिजाइनों के साथ एंबियंट लाइटिंग्स कैबिन के फील को बढ़ाती हैं.

    Foto Jet 32

    फीचर्स की बात करें तो कार में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले और एक हेड-अप डिस्प्ले के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल शामिल है. इसमें कई कार्यों के कंट्रोल के लिए बीएमडब्ल्यू का हैंड जेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है, हाईफाई लाउडस्पीकर, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट और रिवर्सिंग असिस्टेंट भी शामिल है. वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो) निर्बाध स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की अनुमति देता है.

     

    बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस एडिशन ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 173.5 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल स्विच के माध्यम से  ECO, प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट सहित कई ड्राइविंग मोड के साथ आती है.

    image 1000x600 45

    सुरक्षा के लिहाज से, बीएमडब्ल्यू 220i एम परफॉर्मेंस एडिशन छह एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी) के साथ डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल ( सीबीसी), साइड-इफ़ेक्ट सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र और क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और लोड फ्लोर के नीचे स्पेयर व्हील के साथ आती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें