लॉगिन

BMW ने लॉन्च के बाद से 100 दिनों में G 310 RR की 1,000 इकाइयां डिलेवर कीं

BMW मोटरराड इंडिया ने 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च होने के बाद से सिर्फ 100 दिनों में बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल की 1,000 इकाइयां डिलेवर की हैं. कंपनी को त्योहारी अवधि के दौरान मोटरसाइकिल के लिए 2,200 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 28, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बताया कि उसने 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च होने के बाद से 100 दिनों में जी 310 आरआर की 1,000 से अधिक इकाइयों की डिलेवरी की है. कंपनी ने अब तक त्योहारी सीजन के दौरान मोटरसाइकिल के लिए 2,200 से अधिक बुकिंग प्राप्त की और कहा कि इन बुकिंग के लिए डिलेवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी.

    यह भी पढ़ें: BMW G 310 RR की धमाकेदार शुरुआत, भारत में 1,000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार

    BMW

    इतने कम समय में मॉडल की सफलता पर टिप्पणी करते हुए, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष, विक्रम पावाह ने कहा, "बीएमडब्ल्यू जी 310 परिवार के तीसरे सदस्य के रूप में पहली बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर ने सेग्मेंट में अपनी सफलता का एक आश्चर्यजनक स्तर हासिल किया है. बीएमडब्लू जी 310 आरआर सब-500 वर्ग में सबसे स्पोर्टी और सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है, जो कंपनी के अन्य मॉडलों की तरह एक निश्चित विजेता है. भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड का आश्चर्यजनक प्रदर्शन यह दर्शाता है कि हम मोटरसाइकिल के प्रति उत्साही लोगों की नब्ज को समझते हैं.बीएमडब्ल्यू मोटरराड मजबूत मांग बेहतरीन सर्विस और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनौती देने से कभी नहीं रुकने की भावना के दम पर विकास की इस निरंतर यात्रा को जारी रखेगा.

    BMW

    मोटरसाइकिल को एक परिचित 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो जी 310 जीएस, जी 310 आर, और अपाचे आरआर 310 को शक्ति देता है. मोटर 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है और इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. यह राइड मोड्स और डुअल-चैनल ABS से भी लैस है. जी 310 RR की कीमत रु. 2.85 लाख स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए, जबकि टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट की कीमत रु. 2.99 लाख (एक्स-शोरूम) भारत है.

    बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर बीएमडब्ल्यू मोटरराड द्वारा म्यूनिख, जर्मनी में विकसित किए गए हैं और स्थानीय रूप से होसुर, तमिलनाडु में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा निर्मित हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें