लॉगिन

पेश है बीएमडब्ल्यू मोटोरैड का नया होवर राइड डिजाइन कॉन्सेप्ट

शायद बीएमडब्ल्यू मोटोरैड और लीगो टेक्निक आजकल मिलकर मस्‍ती कर रही हैं. जी हां, हमें हल्‍के में न लें क्‍योंकि हम मजाक नहीं कर रहे हैं. पहले दोनों कंपनियां मिलकर R 1200 GS मोटरसाइकिल पेश कर चुकी हैं. अब दोनों कंपनियों की डिजाइनर टीम एक नए होवर राइड डिजाइन कॉन्सेप्ट तैयार किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 21, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    शायद बीएमडब्ल्यू मोटोरैड और लीगो टेक्निक आजकल मिलकर मस्‍ती कर रही हैं. जी हां, हमें हल्‍के में न लें क्‍योंकि हम मजाक नहीं कर रहे हैं. पहले दोनों कंपनियां मिलकर R 1200 GS मोटरसाइकिल पेश कर चुकी हैं. अब दोनों कंपनियों की डिजाइनर टीम एक नए होवर राइड डिजाइन कॉन्सेप्ट तैयार किया है. 

    इस कॉन्सेप्ट वाली होवर राइड बाइक में आगे चलकर उड़ने की तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बाइक वाकई सबसे अलग है. इस बात का सबूत है इसमें मौजूद ट्विन सिलिंडर बॉक्स इंजन और टेली-लीवर सस्पेंशन. 

    वीइकल डिजाइन के हेड अलेग्जेंडर बुकैनने कहा कि यह लीगो टेक्निक और आर1200 ऐडवेंचर सेट से इस तरह का अनोखा मॉडल तैयार करना बेहद शानदार और चुनौतीपूर्ण आइडिया था. 

    बीएमडब्ल्यू का यह होवर मॉडल अभी पूरी तरह सक्रिय हालत में नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि उसने इस दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. होवर राइड डिजाइन कॉन्सेप्ट को कुछ दिन पहले लीगो वर्ल्ड कोपनहैगेन में शोकेस किया गया था. यह यूरोप के बाकी बीएमडब्ल्यू मोटोरैड सेंटर्स में भी शोकेस किया जाएगा.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें