लॉगिन

BMW X4 Rs. 60.60 लाख शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानें कितनी दमदार है SUV

BMW ने भारत में बिल्कुल नई X4 लॉन्च की दी है जो भारत में कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में बनाई गई है. टैप कर जानें कितनी दमदार है BMW X4?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW ने भारत में बिल्कुल नई X4 लॉन्च की दी है जो भारत में कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में बनाई गई है. कंपनी ने बिल्कुल नई BMW X4 को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया है और यह कार देशभर की सभी BMW डीलरशिप पर आज से उपलब्ध है. नई BMW X4 का डीजल वेरिएंट्स दो मॉडल - BMW X4 एक्सड्राइव20डी M स्पोर्ट एक्स, X4 एक्सड्राइव30डी M स्पोर्ट एक्स और BMW X4 एक्सड्राइव30आई M स्पोर्ट एक्स पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है जो देशी रूप से बनाए गए हैं. BMW X4 एक्सड्राइव20डी M स्पोर्ट एक्स की एक्सशोरूम कीमत 60.60 लाख रुपए रखी गई है, वहीं BMW X4 एक्सड्राइव30डी M स्पोर्ट एक्स की एक्सशोरूम कीमत 65.90 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही कार के पेट्रोल वेरिएंट एक्सड्राइव30आई की एक्सशोरूम कीमत 63.50 लाख रुपए है.

    bmw x4

    कार के पेट्रोल वेरिएंट एक्सड्राइव30आई की एक्सशोरूम कीमत 63.50 लाख रुपए है

    नई BMW X4 को कूप जैसी रूफलाइन दी गई है जिसका मुकाबला रेन्ज रोवर इवोक, ऑडी Q5 और मर्सडीज़-बैंज़ GLC जैसी कारों से होने वाला है. कंपनी ने कार को बिल्कुल नए CLAR प्लैटफॉर्म पर बनाया है जिससे कार का वज़न कम हुआ और इसके केबिन स्पेस में इज़ाफा हुआ है. फीचर्स के मामले में नई BMW X4 काफी एडवांस है और कई हाईटेक फीचर्स के साथ आती है. नई BMW X4 में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 261 बीएचपी पावर और 620 एनM पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

    ये भी पढ़ें : 2020 BMW 7 सीरीज़ फेसलिफ्ट से कंपनी ने हटाया पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई कार

    bmw x4

    कंपनी ने कार को बिल्कुल नए CLAR प्लैटफॉर्म पर बनाया है

    नई BMW X4 एक्सड्राइव20डी में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी पावर और 400 एनM पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8 सेकंड का समय लगता है. एक्सड्राइव30आई में कंपनी ने 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 248 बीएचपी पावर और 350 एनM टॉर्क जनरेट करता है, 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में कार के पेट्रोल वेरिएंट को 6.3 सेकंड का समय लगता है. कार में सामान्य रूप से 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वहीं कार के साथ वैकल्पिक तौर पर 10.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें