लॉगिन

BYD ने भारत में अपने 16 साल पूरा करने का जश्न मनाया

BYD के पास वर्तमान में चेन्नई में 2,000 कर्मचारियों का एक नेटवर्क है, जिसमें भारत के 21 शहरों में फैले 24 शोरूम शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीवाईडी इंडिया भारतीय बाजारों में अपनी 16वीं वर्षगांठ मना रहा है. निर्माता को पहली बार 2007 में भारत में स्थापित किया गया था और वर्तमान में चेन्नई में 2,000 कर्मचारियों का एक नेटवर्क है जिसमें भारत के 21 शहरों में फैले 24 शोरूम शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य 2023 के अंत तक 53 शोरूम तक अपने नेटवर्क का विस्तार करना है.

     

    BYD India Celebrates 16th Year Anniversary 1

    BYD के पास वर्तमान में चेन्नई में 2,000 कर्मचारियों का कार्यबल है

     

    BYD इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने कहा, 'हम भारत में इस उपलब्धि का जश्न मनाकर खुश हैं. फरवरी तक हमने केवल दो महीनों में भारत के विभिन्न शहरों में BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार की 700 से अधिक डिलेवरी की हैं और ग्राहकों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक ग्राहक हमारी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी चुनेंगे. हमेशा की तरह हम बाजार, और अपने ग्राहकों और अपने डीलर नेटवर्क के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं."

     

    BYD Dealership Vijaywada 2022 09 01 T12 59 28 627 Z

    ब्रांड वर्तमान में भारतीय बाजार में e6 और Atto 3 यात्री वाहन बेचता है

     

    ब्रांड के पास वर्तमान में पेश किए जाने वाले वाहनों की सूची में e6 एमपीवी, Atto 3 एसयूवी और सार्वजनिक क्षेत्र के परिवहन, हेवी-ड्यूटी ट्रक आदि सहित अन्य वाहन शामिल हैं. कंपनी ने दावा किया कि BYD पावरट्रेन और बैटरी से लैस बसों की परिचालन मात्रा 1,000 यूनिट से अधिक हो गई है और इलेक्ट्रिक हेवी-ड्यूटी ट्रक Q1R के ऑर्डर 600 यूनिट से अधिक हो गए हैं.

     

    BYD Dealership 2022 09 07 T12 21 55 306 Z

    बीवाईडी ई6 एमपीवी

     

    e6 एमपीवी में 71.7 kWh की क्षमता वाली बैटरी है जो 93.87 बीएचपी की ताकत देती है. लॉन्च के बाद से ब्रांड ने वाहन की 450+ से ज्यादा कारें बेचने में कामयाबी हासिल की है. Atto 3 को हाल ही में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया था और तब से कंपनी 700 कारों की बिक्री कर चुकी है. एसयूवी में 60.48 kWh की क्षमता वाली एक बैटरी दी गई है जो 201 बीएचपी ताकत के साथ 521 किमी की दावा की गई रेंज की पेशकश करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें